
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी को लेकर रस्साकशी तेज है। महागठबंधन की पहली मतदाता यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और बयान सामने आया है। इस बार यह बयान लालू यादव की बेटी की ओर से आया है। बिहार के सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी शादी की कोई बात नहीं हुई है, कैसे पता चलेगा कि सुहागरात किसके साथ मनाई जाएगी?
बिहार में इस समय मतदाता अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में महागठबंधन के सभी नेता शामिल हैं। इसी को लेकर एनडीए की ओर से सवाल पूछे जा रहे थे कि बिहार में महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा? इसके जवाब में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बेतुका बयान सामने आया है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी शादी की कोई बात नहीं हो रही है। ऐसे में यह कैसे कहा जा सकता है कि सुहागरात किसके साथ मनाई जाएगी। समय आने पर सब पता चल ही जाएगा।
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लंबे समय से खुद को महागठबंधन का सीएम चेहरा बताते आ रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी भी इस बात पर सहमत हो गए हैं। यही वजह है कि हाल ही में तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई। हालांकि, तेजस्वी के इस बयान ने कहीं न कहीं कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: सितंबर में बिहार को PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए क्या होगा खास?
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है। वहीं, भाजपा द्वारा महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले पटना में पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालात ऐसे हो गए कि कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने पूरे मामले को शांत करा दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar SIR Case: 65 लाख नाम हटे तो RJD ने उठाया बड़ा कदम, जानिए सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचा मामला?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।