Purnea Airport Reopening: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को बिहार में कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 15 सितंबर को वे पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, जहां से 13 साल बाद व्यावसायिक उड़ानें शुरू होंगी।

PM Modi Bihar Visit: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में केंद्र सरकार लगातार इस राज्य के लिए खजाना खोल रही है। राज्य के हर वर्ग का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी में अब जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक, एक बार फिर PM मोदी बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस बार PM मोदी ऑनलाइन तरीकों से बिहार की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।

डिप्टी सीएम ने पीएम के बिहार दौरे की दी जानकारी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी है कि PM मोदी 2 सितंबर को एक बार फिर बिहार में सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इस बार वह ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह बिहार की जनता को संबोधित भी करेंगे। साथ ही पीरपैंती बिजली परियोजना पर भी चर्चा हो रही है। इसके अलावा, वह रेल और सड़क समेत कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, पीएम बिहार के पूर्णिया दौरे पर आएंगे।

पीएम मोदी पूर्णिया हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एनडीए तीसरे चरण में 3, 7 और 8 सितंबर को 42 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेगा। इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं। जायसवाल ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे। मोदी पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वह सीमांचल को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन होना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फीता काटकर पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और पूर्णिया वासियों को हवाई अड्डे की सौगात देंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar SIR Case: 65 लाख नाम हटे तो RJD ने उठाया बड़ा कदम, जानिए सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचा मामला?

पूर्णिया एयरपोर्ट पर कितना हुआ काम?

जानकारी के अनुसार पूर्णिया एयरपोर्ट में अंदर का काम लगभग पूरा हो चुका है और बाहर का काम तेज़ी से हो रहा है। ज़िला प्रशासन और नेता, मंत्री लगातार एयरपोर्ट पर नज़र बनाए हुए हैं, ताकि पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द से जल्द बनकर तैयार हो सके और यहां से उड़ानें संचालित की जा सकें। पूर्णिया एयरपोर्ट का दौरा करने आए पूर्णिया निवासी नज़रुल हुसैन उर्फ़ मुन्ना जी, संजीव कुमार, सद्दाम समेत कई अन्य लोगों का कहना है कि उन्हें पूर्णिया एयरपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने हाल ही में हवाई अड्डे के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्य सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है और शेष भाग 25 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। चारदीवारी का निर्माण भी संतोषजनक पाया गया। अधिकारियों ने दीवार और रंगाई-पुताई का काम 30 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

13 साल बाद व्यावसायिक उड़ान

बता दें कि पूर्णिया हवाई अड्डे से 13 साल बाद फिर से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने वाली है। साल 2012 में कुछ समय के लिए यहां सेवाएं शुरू हुई थीं, लेकिन अधूरी सुविधाओं और कम डिमांड के कारण इन्हें रोक दिया गया था। पूर्णिया हवाई अड्डे पर 2800 मीटर लंबा रनवे और 4000 वर्ग मीटर का एक आधुनिक टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है। इस पर लगभग 46 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। टर्मिनल भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। चारदीवारी और भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

ये भी पढे़ं- पटना सिविल कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बिहार में हाई-सिक्योरिटी अलर्ट