लैंड फॉर जॉब मामला, कोर्ट ने लालू-तेजस्वी को समन जारी करने पर आदेश रखा सुरक्षित

राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ED द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों पर समन जारी करने के संबंध में आदेश सुरक्षित रख लिया है।

sourav kumar | Published : Aug 17, 2024 9:58 AM IST

लालू प्रसाद यादव न्यूज। राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की तरफ से 6 अगस्त को दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों पर समन जारी करने के संबंध में आदेश सुरक्षित रख लिया। मामले में कोर्ट  24 अगस्त को फैसला सुनाएगा।

राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने  ED के वकीलों और सप्लीमेंट्री चार्जशीट की दलीलों पर विचार करने के बाद फैसला लिया है। पूरक आरोप पत्र में ललन चौधरी, हजारी राय, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश्वर सिंह, रविंदर कुमार, स्वर्गीय लाल बाबू राय, सोनमतिया देवी, स्वर्गीय किशुन देव राय और संजय राय के नाम भी शामिल किए गए हैं।

Latest Videos

राउज़ एवेन्यू अदालत ने ED को दिया था समय

राउज़ एवेन्यू अदालत ने ED को 6 जुलाई को निर्देश दिया था कि वो अगली तारीख तक एक अतिरिक्त आरोप पत्र दायर करें। उसी दिन प्रवर्तन निदेशक के संयुक्त निदेशक भी उपस्थित हुए थे और जांच की स्थिति और एजेंसी द्वारा उठाए गए कदमों से कोर्ट को अवगत कराया था। वहीं आज विशेष लोक अभियोजक (SPP) जैन स्नेहल शारदा ने स्पष्ट किया कि एजेंसी के पास अब तक मौजूद सबूतों और सामग्री के आधार पर एक पूरक आरोप पत्र है।

राबड़ी देवी और उनकी बेटी के खिलाफ आरोप पत्र

लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी ने 7 अक्टूबर 2022 को ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। वहीं इस साल अप्रैल में अदालत ने ईडी को दो सप्ताह के भीतर लैंड फॉर जॉब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबित जांच के निष्कर्ष को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें: 'देश कभी भी गुलामी...' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालू ने कही ऐसी बात, जानें आप

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma