सार
बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने आज अपने निवास स्थान पर आजादी के 78वीं वर्षगांठ पर झंडा फरहाया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
लालू प्रसाद यादव। आज पूरा देश आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अगस्त के खास मौके पर बिहार और देश के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने भी अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया। RJD प्रमुख ने पत्नी राबड़ी देवी के साथ मिलकर अपने हाथों से जलेबी भी बांटी। बाद में तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया।
लालू प्रसाद यादव ने इस अवसर पर सभी लोगों बधाई दी और धन्यवाद किया। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए RJD नेता ने बिना किसी नेता और पार्टी का नाम लिए बिना कहा-" हमारा देश कभी भी गुलामी की स्थिति में नहीं आए। इसके लिए आज सब मिलकर संकल्प लेते हैं। देश के लिए जान न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सलाम करते हैं। उन लोगों के द्वारा दिए गए बलिदान और कुर्बानी को नमन करते हैं।"
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा-"समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। स्वतंत्रता दिलाने वाले को सलाम। हम सभी यही चाहते हैं कि हमारा देश और राज्य आगे बढ़े विकास करें। नागरिक तरक्की करें।"
तेज प्रताप यादव ने नीतीश पर किया हमला
वहीं आज गांधी मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी झंडा तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलते हुए 12 लाख सरकारी जॉब देने की बात कही। इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा-"पहले रोजगार दे तब बात करें। वो वीडियो निकाल कर देख ले कैसे हमने लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे थे।"
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश का युवाओं को तोहफा, चुनाव तक 12 लाख नौकरी का वादा