लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, अगली सुनवाई 29 नवंबर

Published : Nov 02, 2023, 02:27 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 02:33 PM IST
Land for jobs case

सार

जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। 

पटना. लैंड फॉर जॉब मामले में अब अगली सुनवाई 29 नवंबर 2023 को होगी। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें आरोपियों की तरफ से साफ कहा गया कि सीबीआई की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट से जुड़े कई दस्तावेज उन्हें नहीं मिले हैं।

 

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों की तरफ से चार्जशीट की स्क्रूटनी के लिए समय देने की मांग की गई। जिसके चलते 29 नवंबर को अगली सुनवाई तय की गई है। इस मामले में सीबीआई की विशेष जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई को चार्जशीट से जुड़े सभी दस्तावेजों को जल्द ही आरोपियों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

 

कोर्ट ने दी बड़ी राहत, आरोपियों ने जमा किए पासपोर्ट

लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती सहित अन्य को बड़ी राहत दी है। जिसके तहत उन्हें कोर्ट में आने की जरूरत नहीं पड़ी। क्योंकि इससे पहले हुई सुनवाई में ही लालू यादव परिवार सहित अन्य को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई थी।

 

जानिये क्या है लैंड फॉर जॉब्स मामला

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव, उनकी पत्नी, बेटी सहित अन्य के खिलाफ 18 मई 2022 को सीबीआई ने नौकरी के नाम पर जमीन लेकर आर्थिक फायदा उठाने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई का आरोप था कि 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा रेल विभाग में डी ग्रुप में नियुक्ति देने के बदले अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन लेकर फायदा उठाया गया था। इस मामले में 4 अक्टूबर 2023 को हुई सुनवाई में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव कोर्ट में पेश हुए थे। तभी उन्हें जमानत देकर राहत प्रदान की गई थी। यही कारण है कि उन्हें इस बार कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान