bihar train accident बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात को नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। यह एक्सीडेंट कितना भयानक था, कैसे और किस वजह से हुआ, आइए जानते हैं एक यात्री की आंखोंदेखी...जो इस ट्रेन में सफर कर रहे थे…
बक्सर. बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा बुधवार देर रात रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन डिरेल होने के चलते 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस एक्सीडेंट में 4 यात्रियों की मौत हुई है तो 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी असपताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और एनडीआएफ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसा कितना भयानक था, कैसे और किस वजह से हुआ, आइए जानते हैं एक यात्री की आंखोंदेखी...जो इस ट्रेन में सफर कर रहे थे…
जिस यात्री के भाई की हुई मौत...उसने सुनाई पूरी कहानी
दरअसल, यह ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) जा रही थी। इस ट्रेन में मोहम्मद नासिर नाम के यात्री भी सफर कर रहे थे। उन्होंने इस हादसे का पूरा मंजर बताया है कि कब और कैसे यह हादसा हुआ। नासिर ने बताया कि वह और उनका भाई दिल्ली से किशनगंज जा रहे थे। रात का वक्त था, अधिकतर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन हमने देर से खाना खाया था तो नींद नहीं आई। अचानक से ट्रेन को जोर से झटका लगा और तेज आवाज आई तो सभी लोग जाग गए। कुछ देर बाद सभी लोग चीखने-चिल्लाने लगे। हर तरफ बचाओ-बचाओ की आवाजें गूंज रही थीं। इस हादसे में मेरे भाई की भी मौत हो गई। मैं उसको भी नहीं बचा सका।
कहीं इस वजह से तो नहीं हुआ यह हादसा
गार्ड ने बताया कि हादसे के वक्त नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। पायलट ने एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन डीरेल हो गई। वहीं ट्रेन की चार बोगी निकल गईं। फिर एक-एक कर सभी बोगियां डिरेल होती चली गईं। हालांकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक टूटने की वजह से ट्रेन डिरेल हुई है। क्योंकि हादसे के बाद पटरी दो फीट तक फट गई थी।
मरने वालों के परिवार को 10-10 लाख की मदद
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन के एसी-3 टियर की दो बोगियां तो पूरी तरह से पलट गईं। जिसके चलते 4 यात्रियों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे में मरने वालों में दो पुरूष, एक महिला और एक बच्ची (5) शामिल है। रेलवे ने मरने वालों के परिवार को 10-10 लाख की मदद का ऐलान किया है। हादसा इतना भयानक था कि एक्सीडेंट के बाद ट्रेन की बोगी और पटरियों के बीच कुछ लोगों के शव फंसे मिले हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार में ट्रेन हादसा: एक्सीडेंट के बाद बोगी और पटरी पर फंसी रहीं लाशें...