बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने आज रविवार (24 मार्च) को अपने सभी 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
JDU Bihar Lok Sabha Candidates List: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने आज रविवार (24 मार्च) को अपने सभी 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके लिए JDU ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले बिहार में NDA ने सीट बंटवारा करते हुए JDU को 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को 5 सीट, जीतन राम मांझी की हिन्दु्स्तान अवाम मोर्चा (HAM) पार्टी को 1 और उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट दी गई थी, जबकि बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 1 सीट ज्यादा लेते हुए अपने पाले में 17 सीटें रखी है।
बिहार में JDU की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के बाद तस्वीरें साफ हो चुकी हैं कि कौन सा उम्मीदवार किस क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा। JDU की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक निम्नलिखित लोग अलग-अलग क्षेत्र से चुनाव लडे़ंगे। लिस्ट की बात करें तो इसमें कई पुराने नाम हैं तो कुछ नए लोगों को मौका दिया गया है।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इनको दिया टिकट
ये भी पढ़ें: पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद छोड़ा, बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, ये बताई वजह