सम्राट चौधरी बोले- लालू यादव ने किडनी लेकर बेटी को दिया टिकट, राजद से मिला ये जवाब, देखें वीडियो

Published : Mar 22, 2024, 03:10 PM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 03:29 PM IST
lalu yadav daughter rohini acharya

सार

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव ने पहले अपनी बेटी से किडनी ली फिर उसे टिकट दिया। वह टिकट बेचने के पुराने खिलाड़ी हैं। 

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव ने बेटी से किडनी ली तब जाकर टिकट दिया। लालू यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली हैं। मीसा पाटलीपुत्र सीट और रोहिणी सारण सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू यादव ऐसे नेता हैं जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं। लालू जी तो अब अपनी बेटी तक को नहीं छोड़े। पहले किडनी ली तब टिकट दिया। यही लालू यादव का परिचय है। जो व्यक्ति अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ता हो उसी का नाम है लालू प्रसाद।"

 

 

राजद की ओर से मधु मंजरी कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "सम्राट चौधरी के इस बयान से कुशवाहा समाज बहुत आहत है। जब आपको कच्ची उम्र में मंत्री बनाया गया था तब आपने क्या अपने माता-पिता को गिरवी रख दिया था, बेच दिया था। ये समाज को बरगलाने का काम कर रहे हैं। इससे समाज बहुत आहत है। राजद की ओर से कुशवाहा समाज को बड़े पैमाने पर टिकट दिया जा रहा है। इन्हें अपना जमीन खिसकता दिख रहा है।

 

 

रोहिणी आचार्य ने दी है लालू यादव को किडनी

गौरतलब है कि लालू यादव किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। 2022 में इलाज के लिए वह सिंगापुर गए थे। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में लालू का इलाज हुआ था। डॉक्टर ने जब दूसरा किडनी लगाने की बात की तब कौन किडनी देगा यह सवाल सामने आया। ऐसे में रोहिणी आगे आईं और उन्होंने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने का ऑफर किया। लालू यादव पहले इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन काफी मनाने के बाद वह बेटी से किडनी लेने के लिए राजी हुए थे। इसके बाद रोहिणी ने अपनी एक किडनी पिता को दान दी। इस मामले में रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, "मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं। पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं।"

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान