
Matdata Adhikar Yatra Poster Controversy: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में मतदाता अधिकार यात्रा का आज (सोमवार, 1 सितंबर) आखिरी दिन है। इस यात्रा का समापन पटना में होना है। इस दौरान, भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन भी अपनी ताकत दिखाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी दलों के नेता राजधानी पटना पहुंच रहे हैं। वहीं, यात्रा के समापन समारोह पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। दरअसल, कांग्रेस के पोस्टरों में राजद अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जगह नहीं दी गई। इतना ही नहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर भी छोटी लगाई गई है, जबकि तेजस्वी पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं।
इस मामले में जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के समापन में एक दिलचस्प बात देखने को मिली है कि कांग्रेस हावी हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल को सीधी और खुली चुनौती दी है कि अब बिहार में हमारा भी आधार है। हमें भी ज्यादा सीटें चाहिए। इसीलिए तेजस्वी यादव के चेहरे पर बात नहीं हो रही है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टर से लालू राबड़ी जी की फोटो गायब है, इसका मतलब कांग्रेस पार्टी भी अपने साथ जंगलराज वाला दौर नहीं दिखाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को गायब कर दिया गया है। यह बताने के लिए काफी है कि ये लोग अंदर से एकजुट नहीं हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।