
Bihar Chunav 2025: बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा निकाली गई मतदाता अधिकार यात्रा का सोमवार को पटना के गांधी मैदान में समापन होना है। उससे पहले बिहार के भभुआ कोर्ट से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए बुरी खबर आई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के मिठौली की जनसभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी की गई। इस मामले में भभुआ सिविल कोर्ट में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। याचिकाकर्ता भभुआ जिले के भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे हैं। दुर्गेश चौबे का कहना है कि दरभंगा के मिठौली में एक जनसभा आयोजित की गई थी, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हुए थे। उसी मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को गाली दी गई, जो कतई उचित नहीं है।
ये भी पढे़ं- Bihar Election: 1300 किलोमीटर की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, क्या बिहार में फिर से चमकेगा कांग्रेस का सितारा?
इस घटना से भाजपा कार्यकर्ता मर्माहत हैं। प्रधानमंत्री लगातार विकास और योजनाओं को धरातल पर उतारकर देश के लिए काम कर रहे हैं और हम किसी को भी उनके साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसे लेकर भभुआ कोर्ट में उनके और तेजस्वी यादव के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। वहीं, भभुआ सिविल कोर्ट के वकील राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि दरभंगा में महागठबंधन के कार्यक्रम में मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे ने भभुआ सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है।
ये भी पढे़ं- 'यहां का विधायक गधा है...' Video में देखें तेज प्रताप ने मनेर MLA के लिए क्यों कहा ऐसा?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।