Tej Pratap Yadav: बिहार के मनेर में एक लड़की की हत्या और कथित बलात्कार के मामले में तेज प्रताप यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी तथा आर्थिक मदद भी की। उन्होंने विधायक भाई वीरेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि गधा है विधायक।

Bihar News: बिहार के मनेर की एक लड़की की हत्या और कथित बलात्कार के मामले में पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी, आर्थिक मदद की और लड़की की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने स्थानीय मनेर विधायक भाई वीरेंद्र का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा। तेज प्रताप ने कहा कि यहां के विधायक गधे हैं, जो अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए। बता दें, कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र को 'बैल' कहा था।

तेज प्रताप यादव का भाई वीरेंद्र पर सीधा हमला

तेज प्रताप ने स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर तीखा हमला बोला। बिना नाम लिए उन्होंने कहा- 'यहां के विधायक इतने गधे हैं कि अभी तक इस घर में नहीं आए। जनता ने उन्हें जिताया है, लेकिन वो पूछने तक नहीं आए।' उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

Scroll to load tweet…

तेज प्रताप ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ईमानदारी से काम करता, तो अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता था। उन्होंने दोहराया कि बच्ची के साथ हुई इस घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है।

परिवार के लिए न्याय की मांग

तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी तक केवल एक आरोपी पकड़ा गया है, बाकी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि बच्ची के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। तेज प्रताप ने कहा- ‘यह एक गरीब परिवार है। सरकार को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए। आए दिन हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

क्या है मनेर हत्याकांड मामला?

जानकारी के अनुसार, मनेर में 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को पेड़ से लटका दिया गया। घटना के बाद गठित एसआईपी ने देर रात आरोपी भोला राय (48 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए भोला राय का बच्ची के प्रति व्यवहार पहले से ही काफी संदिग्ध था। घटना से एक दिन पहले भोला राय ने बच्ची को अमरूद का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी। पूरी घटना बगीचे में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।