भीड़ का गुस्सा देखकर कांप उठा Killer, गर्भवती बीवी को इतना पीटा कि वो मर गई, देखिए PHOTOS

Published : Apr 15, 2023, 11:26 AM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 11:34 AM IST

बिहार के समस्तीपुर में दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के कथित आरोपी को गांववालों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। मामला जिले के बांग्ला थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव का है। 

PREV
15

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के कथित आरोपी को गांववालों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला जिले के बांग्ला थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव का है। 13 अप्रैल की रात गर्भवती नवविवाहिता 20 वर्षीय यासमीन खातून की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। यासमीन के पिता अब्दुल गफ्फार दरभंगा जिले के हायाघाट के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि उनके दामाद 22 वर्षीय महबूब आलम ने उनकी बेटी को पीटा और फिर गला दबा दिया।

25

यासमीन की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों लोग महबूब के घर पर पहुंचे। इससे पहले कि महबूब भाग पाता, भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पीटा।

35

मामले की खबर लगन पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से महबूब को छुड़ाकर थाने ले आए।

45

यासमीन और महबूब का निकाह 9 महीने पहले हुआ था। महबूब दहेज में 2 लाख रुपए, फ्रिज और डबल बेड की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें-उधमपुर में फुटब्रिज पर कैपिसिटी से अधिक लोग चढ़े थे, जैसा मोरबी में हुआ था, यहां भी वहीं गलती हुई, देखें PHOTOS

55

यासमीन के पिता की शिकायत पर पुलिस ने महबूब के अलावा उसके पिता, मां, ननद और देवर सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है।

यह भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव के करीबी एक्स MLA के बेटे को गोलियों से भूना, मां बोली-बाप ने ही मरवाया, 25 साल से नहीं लगाती हैं सिंदूर

Recommended Stories