Tejashwi Yadav की बेटी को गोद में लेकर दुलारने लगे CM Nitish Kumar, देखें Photos

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को धार देने के लिए चार दिवसीय दिल्ली यात्रा पर हैं। मंगलवार को उन्होंने मीसा भारती के आवास जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। 

Rajkumar Upadhyay | Published : Apr 12, 2023 9:40 AM IST / Updated: Apr 12 2023, 03:23 PM IST
17

बुधवार को वह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित आवास पहुंचे, उनकी पत्नी राजश्री यादव से मिलें और उनकी बेटी कात्ययानी को भी आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवजात बच्ची को पहली बार अपनी गोद में लिया और उसे दुलारा। इस दौरान वह कुछ देर तक बच्ची को निहारते भी रहे।

27

तेजस्वी यादव ने उस दौरान की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट भी की हैं। जिसमें नीतीश कुमार बच्ची को गोद में लिए मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह तेजस्वी यादव और राजश्री यादव से भी बात करते हुए दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार महीनों से विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात करते दिख रहे थे। अब उसी विपक्षी एकता का खाका खींचने के लिए वह दिल्ली यात्रा पर हैं।

37

तेजस्वी यादव ने ट्वीट की गई तस्वीरों के साथ लिखा है कि आदरणीय अभिभावक सीएम नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया। इस दौरान नीतीश कुमार ने नवजात बच्ची को तोहफा भी दिया।

47

तस्वीरों में तेजस्वी यादव तोहफे को अपने हाथों में पकड़े हुए दिख रहे हैं। अब नीतीश कुमार ने बेटी को ​गिफ्ट के रूप में क्या दिया है। यह तेजस्वी और राजश्री ही देखेंगे।

57

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी लालू यादव की पोती को अपने गोद में लिया और उसे अशीर्वाद दिया।

67

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव और राजश्री यादव पिछले वर्ष परिणय सूत्र में बंधे थे। तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ के दौरान राजश्री का स्वास्थ्य भी बिगड़ गया था। राजश्री यादव को भी ईडी ने पूछताछ के दौरान बिठा रखा था। तभी यह खबर आई थी कि तेजस्वी यादव पिता बनने वाले हैं और उसके कुछ दिनों बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी थी कि वह पापा बन गए हैंं।

77

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी बच्ची को देखने अस्पताल पहुंची थी। उस दरम्यान लालू यादव ने जब पहली बार अपनी पोती को गोद में उठाया था। तब भावुक हो गए थे। उन्होंने उस पल की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos