इस पावरफुल IAS की सादगी ही उन्हें बनाती है खास, देश भर में हो रही चर्चा

वरिष्ठ आईएएस अफसर डॉ. एस सिद्धार्थ की सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिन्हें देखकर लोग ताज्जुब कर रहे हैं। यही सादगी उनके ओहदे को खास बनाती है। वह गया में लोगों की दिक्कतों को जानने के लिए सड़क पर अकेले ही निकल पड़े। 

 

Rajkumar Upadhyay | Published : Mar 30, 2023 3:40 PM IST
16

वायरल तस्वीरों में दिख रहा है कि आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ फुटपाथ पर ही बैठकर चाय की चुस्की ले रहे हैं। उन्हें चाय पीते हुए देखकर कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता था कि नीतीश सरकार के सबसे पावरफुल आईएएस फुटपाथ पर बैठक चाय का लुत्फ उठा रहे हैं। लोगों से बातचीत के दौरान भी उनकी सादगी झलकी।

26

एक तस्वीर में वह रिक्शे वाले से बातचीत करते हुए भी दिख रहे हैं। वह रिक्शे की सीट पर नहीं बैठे हुए हैं, बल्कि सीट छोड़कर नीचे बैठे हैं और आराम से रिक्शा चालक से वार्तालाप कर रहे हैं। इसके पहले भी उनकी सादगी देखी जा चुकी है। अपनी सादगी के लिए मशहूर आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ की देश भर में चर्चा हो रही है। रिक्शेवाले भी उनसे बेफिक्री के साथ बात कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें यह नहीं पता था कि वह सबसे पावरफुल आईएएस से बात कर रहे हैं।

36

एक आम आदमी की तरह उन्होंने सड़क पर लगे ठेले से छोले-चाट भी खाएं। वह इस दौरान सरकारी योजनाओं को लेकर आम लोगों की राय ले रहे थे। उनका फीडबैक लेने के लिए वह पैदल ही गया की सड़कों पर​ निकले थे और शहर में पैदल घूमे।

46

छठ का अर्घ्य देने के बाद ही गया की सड़कों पर​ निकले आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ ठेले पर पूड़ी कचौड़ी खाते हुए भी दिखे। इस दौरान उन्होंने मिनरल वाटर के बजाए साधारण पानी पीया। ठेले के पास डिब्बे में रखा पानी जग से निकाला और तस्वीरों में जग से ही पानी पीते दिख रहे हैं।

56

सरकार की योजनाओं का लोगों को कितना लाभ मिल पा रहा है। समाज के निचले पायदान पर मौजूद लोगों की हालत क्या है और उनकी दिक्कते क्या हैं। इसका जायजा लेने के लिए वह नगर निगम के कचरा वाहन के पास भी गए और कचरा वाले से भी बातचीत की। काफी देर तक वह उससे बात करते रहें।

66

डॉ. एस सिद्धार्थ काम निपटाकर शाम के समय गया पहुंचे थे और सुबह के समय वह पैदल ही सड़कों पर​ निकल पड़े।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos