लालू के घर गूंजी किलकारी: पापा बने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बेटी को गोद में लेकर कही दिल छू जाने वाली बात

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी राश्री ने 27 मार्च सुबह करीब दस बजे एक बेटी को जन्म दिया है। तेजस्वी ने बच्चे की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 27, 2023 6:25 AM IST / Updated: Mar 27 2023, 05:14 PM IST
16

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमों के घर खुशखबरी आई है, वह दादा बन गए हैं। यानि उनके बेटी और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। तेजस्वी की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री ने आज नवरात्रि के दौरान 27 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया है। जैसे ही यह खबर लालू परिवार के सदस्यों को लगी तो वह खुशी से झूम गए। नवरात्रि में घर लक्ष्मी का आगमन पर तेजस्वी यादव और बुआ बनी रोहणी आचार्या ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशियां शेयर की हैं।

26

दरअसल, लालू के घर बेटी आने की खबर सबसे पहले पिता बने तेजस्वी यादव ने खुद दी। उन्होंने सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

36

वहीं सिंगापुर में रहने वाली तेजस्वी यादव की बहन यानि लालू की बेटी रोहिणी आचार्या को जब पता चला की वह बुआ बन गईं तो उनसे भी रहा नहीं गया। उन्होंने बच्चे की फोटो के साथ एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। पहले में लिखा- बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है...

46

वहीं रोहणी ने अपने अगले ट्वीट में भैया-भाभी को बधाई देते हुए कहा-भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे। मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके....

56

तेजस्वी यादव को पिता बनने की बधाईयां पूरी बिहार की जनता दे रही है। वहीं पार्टी से लेकर दूसरे दलों के नेताओं ने भी उन्हें इस खुशी की शुभकामनाएं दी हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा-पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें।

66

बता दें कि तेजस्वी और राजश्री की शादी दो साल पहले यानि दिसंबर 2021 में हुई थी। यह शादी दिल्ली में अचानक हुई थी। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। जब दोनों ने घरवालों की शादी करने की बात कही तो पहले तो लालू परिवार तैयार नहीं हुआ। लेकिन बाद में बेटी की खुशी के लिए हा भर दी।

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव की बेटी की नई तस्वीर, परी को यूं लाड करते दिखे डिप्टी CM

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos