वहीं सिंगापुर में रहने वाली तेजस्वी यादव की बहन यानि लालू की बेटी रोहिणी आचार्या को जब पता चला की वह बुआ बन गईं तो उनसे भी रहा नहीं गया। उन्होंने बच्चे की फोटो के साथ एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। पहले में लिखा- बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है...