
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार बनाते हुए दिख रही है। एनडीए को बहूमत से कहीं ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। लेकिन बिहार की 243 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा इस वक्त मोकामा विधानसभा सीट की हो रही है। बाहुबलियों के गढ़ अब पता चलेगा कि यहां का असली स्टार कौन है, किसे जनता पांच साल के लिए राजगद्दी सौंपती है।
शुरूआती रूझानों के मुताबिक, जेल में बंद जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग कि रिपोर्ट के मुताबिक, JD(U) प्रत्याशी Anant Kumar Singh 26229 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं, RJD प्रत्याशी Veena Devi 15174 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अभी कई चरण की गिनती जारी है। तो साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि कौन जीतने वाला है।
बिहार के 243 विधानसभा सीटों में मोकामा विधानसभा सीट पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों में से एक है। जिसे हमेशा से ही बाहुबलियों का गढ़ माना जाता है। लेकिन इस वक्त एक हत्या की वजह से इस समय यह सीट पूरे देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीट पर फेज-1 के तहत 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और एक सप्ताह बाद यानि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
बाहुबलियों का गढ़ कहे जाने वाले मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत कुमार सिंह जेडीयू के प्रत्याशी हैं, जो प्रदेश के सबसे बड़े बाहुबली नेता में गिने जाते हैं। वहीं विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी दबंग नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है। वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने यहां से प्रियदर्शी पीयूष को अपना कैंडिडेट बनाया है। तीनों की ही बीच यहां कड़ा मुकाबला है। बता दें कि अनंत कुमार सिंह पर आरजेडी के पूर्व नेता दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।