बेटे के लव मैरिज की सजा पिता कोः फादर्स डे के एक दिन पहले मार दी गोली, शादी से गुस्साए थे बहन के भाई

फादर्स डे के पहले ही एक बेटे के पिता के साथ ऐसी वारदात हो गई की घर के लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के बजाए व्यक्ति के ठीक होने की दुआ कर रहे है। उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाइयों ने उसके ससुर को गोली मार दी।

मुजफ्फरपुर (muzaffarpur News). बिहार के मुजफ्फरपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार हमलावरों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी। पीड़ित को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। फादर्स डे के एक दिन पहले परिवार के ऊपर ऐसा दुख आया कि ये दिन मनाने के बजाए अपने पिता की सलामती की दुआ कर रहे है। मामला शहर के ब्रह्मपुरा के किला बांध रोड का है। ब्रह्मपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हमलावरों की तलाश की जा रही है।

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग को मारी गोली

Latest Videos

दरअसल मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा इलाके में एक बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बुजुर्ग की पहचान सैयद मुजाहिद (62 साल) के रूप में हुई। वे शनिवार की रात अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी स्कूटी में सवार होकर आए तीन युवको ने उन्हें गोली मार दी और बुजुर्ग को घायल में छोड़कर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से बुजुर्ग का खून बहने लगा और वे वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाईयों ने की वारदात

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैयद मुजाहिद के बेटे आशु ने करीब एक साल पहले इलाके की रहने वाली लड़की से लव मैरिज कर ली थी। घटना के बाद से लड़की के घरवालों का विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी थी। लड़की के परिवार वालों ने आशु के घरवालों को देखलेने की धमकी दी थी। इसी दौरान शनिवार की रात कुछ लोगों ने मुजाहिद को गोली मार दी। पुलिस को पता चला की गोली मारने वाले आरोपी आशु के साले बिट्टू फरहान, अरमान और एक अन्य युवक है।

ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश करने के लिए घटनास्थल में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। संदिग्ध इलाके में छापेमारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- बिहार Shocking Crime: बहन की शादी के 45 दिन बाद साले ने जीजा पर लगाया ऐसा इल्जाम कि सब शॉक्ड रह गए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा