मुजफ्फरपुर से लापता डीपीओ ब्लैकमेलिंग का हो रहे थे शिकार, न्यूड वीडियो वायरल करने...

Published : Feb 07, 2023, 10:44 AM IST
madhubani dpo rajesh kumar mishra

सार

मुजफ्फरपुर से गायब हुए डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा को कुछ दिनों से न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। रविवार को वह अहियापुर इलाके के आयाचीग्राम मोहल्ले से लापता हो गए थे।

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से गायब हुए डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा को कुछ दिनों से न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। रविवार को वह अहियापुर इलाके के आयाचीग्राम मोहल्ले से लापता हो गए थे। उनकी पत्नी ने अहियापुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

क्या है मामला?

मधुबनी के डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा रविवार को दोपहर डेढ बजे अयाचीग्राम मोहल्ला स्थित अपने घर से पैदल ही निकले थे। घर वालों को लगा कि वह खाने के बाद टहलने निकले हैं। पर जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी ने किडनैपिंग की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज करायी थी। इस घटना से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया था। पुलिस ने भी डीपीओ के मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग और सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, तो पता चला कि उनका एक मोबाइल आवास के बाहर निकलते ही स्विच आफ हो गया था, जबकि दूसरा मोबाइल बीबींगज स्थित विकास ट्रेडर्स के पास बंद हुआ था।

ब्लैकमेलर फोन पर उठा लेन की दे रहा था धमकी

जानकारी के मुताबिक राजेश मिश्रा के लापता होने की सूचना मिलने पर शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी भी उनके यहां पहुंचे, जिनसे पता चला कि डीपीओ साहब कई दिनों से सेक्सटॉर्शन के शिकार हो रहे थे। उन्हें न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी और ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। ब्लैकमेलर उनसे दो बार में 11 हजार व 21 हजार रुपये अपने खाते में प्राप्त भी कर चुका था। अभी वह 50 हजार रुपये की और डिमांड कर रहा था। इसलिए उन्हें बार-बार फोन पर धमकी मिल रही थी। फोन करने वाले खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताते थे और उन्हें उठाने की धमकी भी मिल रही थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

बस स्टैंड पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में बैरिया बस स्टैंड पर पटना जाने वाली एक बस में डीपीओ बैठते दिखे। बस के नम्बर के जरिए, चालक व खलासी से भी इस बारे में पुष्टि की गयी है। डीपीओ मिश्रा, दरभंगा जिले के लहेरियासराय निवासी हैं। उन्होंने अयाचीग्राम मोहल्ले में जमीन लेकर घर बनवाया था। पुलिस उन खातों के स्वामी का भी पता लगाने में जुटी है, जिन बैंक खातों में पैसा मंगवाया गया था।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान