मुजफ्फरपुर में पुलिस-अपराधियों के बीच एनकाउंटर का लाइव वीडियो वायरल, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Published : Sep 04, 2025, 09:22 AM ISTUpdated : Sep 04, 2025, 09:25 AM IST
Bihar police encounter viral video

सार

मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागे। पुलिस ने घेराबंदी की, गोली चलाई पर बदमाश फ़रार हो गए। घटना CCTV में कैद, पुलिस तलाश में जुटी।

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर के एक लाइव एनकाउंटर का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के गांधी चौक से अशोक चौक रास्ते की है। वीडियो में दिख रहा है कि फिल्मी अंदाज में पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना होता है। स्कॉर्पियो से आए बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेरा, लेकिन अपराधी इतने शातिर निकले कि अचानक स्कॉर्पियो को रिवर्स गियर में डालकर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया और पकड़ने के लिए उनपर गोली भी चलाई। लेकिन, बदमाश गाड़ी मोड़कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मौके पर अफरा-तफरी, पुलिस ने किया पीछा

पुलिस सूत्रों के का कहना है कि पुलिस के इनपुट मिला था कि स्कॉर्पियो सवार अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को घेर लिया। लेकिन अपराधियों ने जैसे ही पुलिसकर्मी को मौके पर देखा तुरंत रिवर्स गाड़ी लेकर फरार हो गए। स्कॉर्पियो को तेजी से रिवर्स गियर में आते देख आस पास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस टीम ने करीब आधा किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन अपराधी गाड़ी मोड़कर निकल गए।

 

 

ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी

इस पूरे घटना को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि स्कॉर्पियो से कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आए थे। मौके पर पहले से मौजूद पुलिस को देख कर स्कॉर्पियो सवार सभी अपराधी भाग गए है। पुलिस इस मामले में करवाई कर रही है और स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA