
पटना। बिहार की राजधानी पटना एक भीषण सड़क हादसे की गवाह बनी। बुधवार की देर रात पटना-गया फोरलेन पर ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। तेज रफ्तार में दौड़ रही एक कार अचानक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में समा गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह दर्दनाक सड़क हादसा पटना से सटे परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास हुआ। रात करीब 12 बजे के आसपास कार (BR 01HK 2717) फतुहा से पटना लौट रही थी। इसी दौरान ट्रक से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
टक्कर के बाद ट्रक चालक ने तुरंत गाड़ी नहीं रोकी। कार ट्रक में फंसी रही और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। इसी बीच जोरदार धमाका हुआ और कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस खौफनाक मंजर को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए।
हादसे की खबर मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी और शव उसमें फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कटर की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। बाद में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
मृतकों की पहचान राजेश कुमार (मितन छपरा), कमल किशोर, सुनील कुमार, प्रकाश चौरसिया और कार मालिक संजय कुमार सिन्हा (पटना पटेल नगर निवासी) के रूप में हुई है। ये सभी युवा कारोबारी बताए जा रहे हैं।
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह कार की तेज रफ्तार थी। चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह सीधा ट्रक से जा टकराई। ट्रक चालक ने भी तुरंत ब्रेक नहीं लगाया, जिससे हादसा और भीषण हो गया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।