कौन है शुभम सौरभ? जिसे राहुल गांधी ने मताधिकार यात्रा के आखिरी दिन 'गिफ्ट' की नई बाइक

Published : Sep 02, 2025, 05:33 PM IST
Shubham Saurabh bike theft

सार

Bihar Chunav 2025: बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा के समापन समारोह में उस व्यक्ति को नई बाइक की चाबी सौंपी। यह घटना दरभंगा में बाइक रैली के दौरान हुई।

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) और वोट चोरी को लेकर मतदाता अधिकारी यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं ने पिछले हफ़्ते दरभंगा में एक बाइक रैली निकाली थी। इस बाइक रैली में सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति की बाइक ले ली थी। लेकिन, यात्रा के बाद उसकी बाइक चोरी हो गई। इसके बाद, 1 सितंबर को जब यात्रा समाप्त हुई, तो राहुल गांधी ने उस व्यक्ति को उसकी खोई हुई बाइक के बदले एक नई बाइक की चाबी सौंपी। मतदाता अधिकार रैली में जहां राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ था, वहीं राहुल गांधी की बाइक रैली के दौरान एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। दरभंगा में होटल चलाने वाले शुभम सौरभ ने बताया कि 27 अगस्त को शाहपुर चौक से शोभन चौक तक 2 किलोमीटर की रैली के लिए उनके परिसर में खड़ी 7 मोटरसाइकिलें सुरक्षाकर्मियों ने उठा ली थीं।

रैली के बाद बाइक गायब

रैली के बाद शुभम की बाइक गायब हो गई। बाइक गायब होने से शुभम काफी परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने पार्टी के लोगों को मदद के लिए बुलाया। इसके बाद उन्हें यात्रा की समापन रैली में नई बाइक सौंपने की जानकारी दी गई और पटना आने को कहा गया। (कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है।)

राहुल गांधी ने बाइक की चाबी सौंपी

शुभम ने बताया, उन्हें फोन पर बताया गया कि आप पटना आइए, राहुल गांधी के हाथों आपको नई बाइक की चाबी दी जाएगी। हमें सुबह 7 बजे तक पहुंचने को कहा गया था। इसके बाद अब हम पटना पहुंच गए हैं। तभी राहुल गांधी का काफिला आया और मुझे राहुल गांधी के हाथों नई बाइक की चाबी सौंपी गई।

उस व्यक्ति ने बताया कि उसकी पल्सर 220 बाइक गुम हो गई थी और राहुल गांधी ने उसे वही नई बाइक सौंप दी है। शुभम ने नई बाइक सौंपने के लिए राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, उन्होंने हमें बुलाया और नई बाइक दी।" उन्होंने आगे कहा, "बहुत अच्छा लगा। हमें मंच पर बुलाया गया और राहुल गांधी ने अपने हाथों से हमें बाइक की चाबी दी।"

ये भी पढ़ें- बिहार में होमगार्ड्स की बल्ले-बल्ले! अब हर महीने मिलेगा ₹30,000 से ज्यादा वेतन

बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा

राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की थी। इसके बाद यह यात्रा कई जिलों से होते हुए 1 सितंबर को पटना में समाप्त हुई। पटना में यात्रा समाप्त करते हुए राहुल गांधी ने एक बड़ा ऐलान किया। वोट चोरी को लेकर उन्होंने कहा, "हमने महादेवपुरा में परमाणु बम गिराया था, अब हम हाइड्रोजन बम गिराने जा रहे हैं।"

ये भी पढे़ं- बिहार चुनाव का 'गेम चेंजर' फॉर्मूला, 112 उपजातियों का वोट बैंक बनेगा किंग मेकर

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान