Muzaffarpur Rape Case: दरिंदगी पर चला बुलडोजर, आरोपी ने डर के मारे किया सरेंडर!

Published : Jun 05, 2025, 08:58 PM IST
bulldozer punjab police

सार

Bihar Crime News: मुज़फ़्फ़रपुर रेप केस में आरोपी के घर और ढाबे पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया। पीड़िता की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी।

muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर रेप केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के घर और ढाबे पर बुलडोजर चलने के बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान जेसीबी लेकर आरोपी के घर और ढाबे पर पहुंचे। घर को जब्त कर लिया गया और अतिक्रमण के लिए ढाबे पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से डरकर आरोपी ने सरेंडर कर दिया है।

घर और होटल पर योगी मॉडल की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर केस में बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कार्रवाई की घोषणा की थी। उनकी घोषणा के चंद घंटों के भीतर ही रेप के आरोपी मुकेश कुमार राय के घर और होटल पर योगी मॉडल की कार्रवाई की गई। तुर्की थाना क्षेत्र में स्थित आलीशान घर और होटल पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई ग्रामीण एसपी विद्यासागर और एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री के नेतृत्व में की गई।

क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि घटना 26 मई सोमवार की शाम की है। कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़के ने 11 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर पास के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धारदार हथियार से उसके गर्दन और सीने पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया जहां कोई बेड उपलब्ध नहीं था। बच्ची एंबुलेंस में दर्द से तड़पती रही। वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती रही। पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई। इस घटना के खिलाफ कांग्रेस और जन सुराज पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया और मामले में कार्रवाई की मांग की। विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर सही समय पर लड़की का इलाज शुरू हो जाता तो आज वह हमारे बीच होती।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी