बिहार में 'लव, इश्क और धोखा' का लाइव वर्जन: सोनम रघुवंशी से भी दो कदम आगे निकली खुशबू

Published : Aug 08, 2025, 01:44 PM IST
Love, romance and betrayal (concept image)

सार

Love affair crime Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला को शादी के 20 साल बाद अपने से 10 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया। वह अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी, लेकिन जब उसका पति रोड़ा बना तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिश की।

Muzaffarpur News: हाल ही में एमपी की सोनम रघुवंशी मामला सुर्खियों में रहा था। सोनम पर शादी के कुछ ही दिनों बाद हनीमून के दौरान प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप था। बिहार के मुजफ्फरपुर में इससे भी दो कदम आगे का एक मामला सामने आया है। यहां शादी के 20 साल बाद महिला को अपने से 10 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया, जिसके बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के समय पर पहुंच जाने से उसकी जान बच गई।

2005 में खुशबू देवी से हुई थी शादी

जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के चौपर मदन गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। शादी के 20 साल बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की कोशिश की। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, पीड़ित नवल किशोर पटेल की शादी वर्ष 2005 में खुशबू देवी से हुई थी। दंपति के दो बेटे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा 13 साल का एक बेटा साहिल है।

खुशबू को अपने से 10 साल छोटे नीरज से प्यार हो गया

शादी के दो दशक बाद खुशबू देवी को अपने से 10 साल छोटे नीरज कुमार से प्यार हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से दोनों के बीच अवैध संबंध होने के आरोप लग रहे हैं। पति को जैसे ही इस रिश्ते के बारे में पता चला, उसने कई बार खुशबू को समझाने की कोशिश की, लेकिन खुशबू ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसकी लाश ही घर लौटेगी।

पैसे लेकर प्रेमी के साथ भाग रही थी खुशबू

घटना 27 जुलाई की है। आरोप है कि खुशबू देवी अपने प्रेमी के साथ घर से 50 हज़ार रुपये नकद, लाखों के जेवरात और जमीन के कागज़ात लेकर भागने की तैयारी में थी। तभी नवल किशोर को इसकी जानकारी हो गई और उसने उसे रोकने की कोशिश की।

ये भी पढे़ं- Bihar: DSP के 3 ठिकानों पर एक साथ रेड, पटना से जहानाबाद तक हड़कंप

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्रयास

इस दौरान पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उस पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसका पैर टूट गया और उसे जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बच गई। हमले के बाद से आरोपी प्रेमी युगल फरार हैं। पीड़िता की लिखित शिकायत पर बोचहां थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर नीतीश सरकार का तोहफा, महिलाओं को सरकारी बसों में Free यात्रा की सुविधा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी