बंद कमरे में चोरी-चोरी ​फरमा रहे थे इश्क, उसके बाद जो हुआ बन गई नजीर: गांव वालों को चकमा देने की थी गलतफहमी

कहते हैं कि इश्क अंधा होता है। ठीक ऐसा ही एक प्रेमी जोड़े के साथ भी हुआ। उन्हें लगा कि कोई उनके इश्क के बारे में नहीं जानता है, पर गांव वालों को इस बात की जानकारी थी कि प्रेमी-प्रेमिका चोरी-चोरी एक दूसरे से मिलते हैं। 

नालंदा। कहते हैं कि इश्क अंधा होता है। ठीक ऐसा ही एक प्रेमी जोड़े के साथ भी हुआ। उन्हें लगा कि कोई उनके इश्क के बारे में नहीं जानता है, पर गांव वालों को इस बात की जानकारी थी कि प्रेमी-प्रेमिका चोरी-चोरी एक दूसरे से मिलते हैं। वह बस उन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए मौके की तलाश में थे। एक दिन हुआ भी वही, दोनों बंद कमरे में इश्क फरमा रहे थे। तभी गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया और एक-दूसरे के साथ सात फेरे करा दिए। मामला नालंदा जिले के चंडी इलाके के बेलछी गांव का है।

ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूपसपुर गांव निवासी इंदल कुमार और बेलछी गांव की युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से छिप-छिपकर मिलते थे। एक दिन लड़का अकेले लड़की से मिलने पहुंच गया। दोनों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि गांव वाले इसी मौके की तलाश में है। बंद कमरे में दोनों इश्क फरमा रहे थे। उसी बीच गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।

संत रविदास की प्रतिमा के सामने एक दूसरे के हो गए

फिर क्या हंगामा शुरु हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई तो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों ने सबके सामने स्वीकारा की वह एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और एक साथ जीवन बिताना चाहते हैं। वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पंचों ने दोनों की बात सुनी और उनके सात फेरे करवा दिए। संत रविदास की प्रतिमा के सामने ही दोनों एक-दूजे के हो गए। पूरे इलाके में इस शादी की खूब चर्चा है।

शादीशुदा युवक की भी करा दी गई थी शादी

बिहार में अक्सर सुना जाता है कि लड़के को पकड़ कर जबरन उसकी शादी करा दी गई। अब इश्क में पड़े प्रेमी जोड़ों की शादियां कराई जा रही हैं, ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं। हाल ही में जमुई के बेलाटांड गांव में भी ऐसा एक वाकया हुआ। प्रेमिका के साथ होली खेलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया था। उनकी शादी भी करा दी गई, जबकि दोनों पहले से शादीशुदा थे। अंतर बस इतना था कि युवती को उसके पति ने शादी के कुछ महीनों बाद ही छोड़ दिया था, जबकि युवक के तीन बच्चे हैं। जबरन शादी के पहले युवक ने गांव वालों से यह बात भी बताई, पर उसकी एक नहीं सुनी गई और शादी करा दी गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...