इंटरनेशनल बॉर्डर से नहीं कम बिहार का ये आनोखा गांव, बिना इसके एंट्री पर बैन

बिहार के नवादा जिले के सुंदरा गांव में बाहरी लोगों को एंट्री के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है। यह फैसला गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद लिया गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए दिन-रात पहरा देना शुरू कर दिया है।

sourav kumar | Published : Sep 12, 2024 10:13 AM IST / Updated: Sep 12 2024, 04:15 PM IST

बिहार (नवादा)। जिस तरह लोगों को दूसरे देश में जाने के लिए सरकारी दस्तावेज दिखानी की जरूरत पड़ती है। ठीक उसी तर्ज पर बिहार के नवादा जिल में स्थित सुंदरा गांव में भी बाहरी लोगों को एंट्री लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना बेहद जरूरी है। क्योंकि, बिना इसे दिखाए किसी भी अनजान लोगों के प्रवेश पर बैन है। गांव वालों का ये फैसला वाकई में काफी चौंकाने वाला लगता है। लेकिन इसके पीछे भी एक कहानी है।

बता दें कि सुंदरा गांव में चोरी की घटना के बाद से फैसला लिया गया कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। अगर कोई जबरदस्ती घुसने की कोशिश करता है तो उसे लोग पीटने लग जाते है या फिर सीधे पुलिस के हवाले कर देते हैं। इसके अलावा गांव वालों ने अपने अनोखे काम को पूरा करने के लिए दिन-रात लोगों को गांव के सीमा पर पहरा देने के लिए रखते हैं।

Latest Videos

हाथों में लाठी-डडें और टॉर्च लेकर घूमते हैं लोग

बीते 3 सितंबर को बसंत कुमार नाम के शख्स के यहां चोरी हो गई। इसके बाद गांव वाले दहशत में आ गए। उन्होंने तब एक बैठक की जिसमें फैसला लिया गया कि वो खुद ही गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे। इसके लिए उन्होंने अनजान लोगों के लिए आधार कार्ड दिखाने के फैसला लिया। इस प्लान को अच्छी तरह से पूरा करने लिए स्थानीय लोगों ने रात में भी गांव के बाहरी इलाके में घूम-घूमकर पहरा देने का काम करते हैं। गली, मोहल्ले, चौराहे, खलिहान में गश्त करते हैं। हर किसी के हाथों में मोबाइल,टॉर्च और लाठी-डंडा होता है।

गांव की सुरक्षा की गई कड़ी

बीते रविवार को सुंदरा गांव में कुछ अनजान लोगों को देखा गया था। इसके बाद से स्थानीय लोगों ने सुरक्षा और कड़ी कर दी। इसके देखा-देखी पास के गांव वालें भी चोरी की घटना से बचने के लिए आधार कार्ड वाला तरीका अपनाने की सोच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बीवी से तंग हुआ फॉरेस्ट गार्ड, उठाया ऐसा कदम की मच गया भारी बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts