भाई की जिंदगी-बंदूक का डर, इस तरह 3 लोगों ने बर्बाद कर दी लड़की की जिंदगी

Published : Sep 11, 2024, 04:45 PM ISTUpdated : Sep 11, 2024, 06:10 PM IST
 rape in bihar

सार

रोहतास जिले में 3 युवकों ने 10वीं की छात्रा को अगवा कर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उसे अपनी मौसी के घर पर दो दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसका रेप किया।

बिहार क्राइम न्यूज। बिहार के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 3 युवकों ने मिलकर एक 10वीं की छात्र को भरी बाजार से अगवा कर लिया। उसके बाद उसे अपनी मौसी के घर पर दो दिन तर रखकर लड़की का रेप किया। मामले की सूचना मिलने पर कोचस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक,  कोचस बाजार में ट्यूशन जाने के दौरान बंदूक का डर दिखाकर 3 लोगों ने लड़की को घेर लिया। उसके बाद उसे उसके भाई की हत्या करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि तुम्हें मेरे साथ चलना होगा। नहीं तो हम तुम्हारे भाई को मौत के घाट उतार देंगे। बस फिर क्या था पीड़िता भाई के जान की सलामती के खातिर आरोपियों के साथ चली गई।

ये भी पढ़ें: गया में अपराधियों के हौसले बुलंद, किया ऐसा कांड, खतरे में पड़ गई पुलिस की जान

आरोपी के परिवार वालों ने लड़की को छोड़ा

पीड़िता के लापता होने के बाद उसके परिवार वालों उसे ढूंढने में लग गए। इसकी खबर जैसी ही आरोपी युवकों को लगी तो उसके मौसी के घर वालों ने लड़की को गोरारी बाजार में छोड़कर भाग गए। इसके बाद किसी तरह लड़की ने अपने परिवार वालों को खबर दी और परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में जाकर कर दी।

पीड़िता का हुआ मेडिकल टेस्ट

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की तलाश तेज कर दी। घटना के संबंध में हसन बाजार थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा बताया कि तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से कोचस के दो युवक और माझियाओं गांव के रहने वाले एक युवक पर केस दर्ज किया गया है। हमने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया है। उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बिहार में मौत का खूनी खेल! जानें कैसे चाय बनी ट्रिपल मर्डर की वजह?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान