सार

नवादा में एक वनपाल अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए अफेयर के आरोपों से तंग आकर लापता हो गया है. उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपनी पत्नी पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

बिहार (नवादा)। बिहार के नवादा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय वन विभाग में काम करने वाले अरविंद रजक नाम के फॉरेस्ट गार्ड पत्नी से तंग आकर भाग गए। उन्होंने एक नोट भी छोड़ा है। जिसमें बीवी से परेशान होने की बात लिखी थी। लेटर में लिखा था कि मैं अपनी वाइफ से काफी परेशान हो चुका है। वो मुझ पर आरोप लगाती है कि मेरा चक्कर किसी अन्य महिला से चल रहा है। मेरी किसी भी बातों पर बीवी विश्वास नहीं करती है। वो किसी के बहकावे में आकर सब कर रही है। मेरा जीना हराम कर दिया है। मेरे जाने के बाद मुझे ढूंढने की कोशिश नहीं किजिएगा। मेरे साथ जो भी होने वाला है उसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। "

रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद रजक मंगलवार (10 सितंबर) की देर रात से गायब हैं। इसकी सूचना उनके सहयोगियों ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को दी। इसके बाद लोग हैरान हो गए। हालांकि, उन्होंने गुमशुदा होने की सूचना कर्मी के फोटो के साथ सोशल मीडिया के जरिए दी है। हालांकि, घटना के 1 दिन गुजर जाने के बाद भी उनकी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। वन विभाग अरविंद रजक की तलाश में जोरशोर से लगा हुआ है। वहीं विभाग से जुड़े अधिकारी किसी भी तरह के बयान देने से चूक रहे हैं।

नवादा के DFO ने लोगों से की अपील

नवादा के DFO राजीव रंजन ने जनता से अपील की है कि उन्हें अगर किसी भी तरह से अरविंद रजक के बारे में जानकारी मिले तो उन्हें संपर्क करें। उन्होंने इसके लिए अपना पर्सनल नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा वो अपने स्तर से भी गुमशुदा कर्मचारी की तलाश में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: भाई की जिंदगी और बंदूक का डर, इस तरह 3 लोगों ने लड़की की लाइफ को किया बर्बाद?