बिहार चुनाव 2025: NDA में फ्रेंडली एडजस्टमेंट फिक्स, चिराग पासवान अब भी 'सीट संग्राम' में अड़े

Published : Oct 08, 2025, 12:29 PM IST
chirag paswan

सार

बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA की तैयारी तेज हो गई है। नीतीश-बीजेपी की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई, पर चिराग पासवान की 30 सीटों की मांग से मामला फंसा है। NDA जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकता है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजधानी पटना का राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ गया है। जहां विपक्षी महागठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान में उलझा हुआ है, वहीं सत्ता पक्ष यानी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच तीन घंटे लंबी मैराथन मीटिंग में सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची तक पर गहन चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो बैठक “रणनीतिक और निर्णायक” रही क्योंकि इसमें सिर्फ सीटों का गणित नहीं, बल्कि पूरे चुनावी नैरेटिव की दिशा भी तय हुई।

NDA के भीतर तालमेल, चिराग पर पेच बरकरार

सूत्र बताते हैं कि मीटिंग में जेडीयू, बीजेपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और एलजेपी (रामविलास) के शीर्ष नेता मौजूद थे। NDA के भीतर लगभग सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है, लेकिन पेच अब भी चिराग पासवान को लेकर फंसा है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने चिराग को 22 सीटें ऑफर की हैं, जबकि वे 30 सीटों से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं। अंदरखाने की खबर यह भी है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग से अलग से बातचीत की थी ताकि कोई गलतफहमी न रहे। अगर यह डील फाइनल हो जाती है, तो NDA दो दिनों के भीतर सीटों का औपचारिक ऐलान कर सकता है।

नीतीश और बीजेपी के बीच “फ्रेंडली एडजस्टमेंट”

2020 के चुनाव में हुई कटुता से सबक लेते हुए इस बार बीजेपी और जेडीयू दोनों ने “फ्रेंडली एडजस्टमेंट” का रास्ता चुना है। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि NDA में बातचीत बेहद सहज और सकारात्मक माहौल में चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों दलों ने अपनी-अपनी सर्वे रिपोर्ट्स और पिछली चुनावी परफॉर्मेंस को देखकर सीटों की अदला-बदली पर भी सहमति बनाई है, ताकि आपसी टकराव से बचा जा सके।

NDA का “विजन 2025” तैयार

इस बार NDA सिर्फ ‘सुशासन’ का राग नहीं अलाप रहा। बीजेपी और जेडीयू मिलकर एक “विजन 2025 डॉक्युमेंट” तैयार कर रहे हैं, जिसमें युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि व उद्योग विकास और कानून-व्यवस्था पर खास जोर होगा। सूत्रों के अनुसार, एनडीए की योजना है कि हर जिले में “विकास संवाद” कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ, जहां मंत्री और स्थानीय नेता जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियाँ बताएं।

उम्मीदवारों की सूची जल्द

बीजेपी और जेडीयू दोनों ने अपने-अपने स्तर पर सीटवार फीडबैक और सर्वे रिपोर्ट्स तैयार कर ली है। उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची लगभग तैयार है और अब सिर्फ हाईकमान की मुहर बाकी है। संभावना जताई जा रही है कि NDA की पहली उम्मीदवार सूची जल्द जारी होगी, ताकि प्रचार अभियान पूरे जोश में शुरू किया जा सके।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान