Cabinet Meeting: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 बड़े फैसले लिए गए। राजगीर में दो फाइव स्टार होटल और वैशाली में एक रिसॉर्ट बनाया जाएगा। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोड के निर्माण के लिए 363 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।
Bihar Election 2025: चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को एक के बाद एक सौगातें देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (19 अगस्त) को हुई कैबिनेट बैठक में एक बार फिर सरकारी खजाने का मुंह खोलकर कई बड़े ऐलान किए गए। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी। बिहार कैबिनेट ने राजगीर और वैशाली जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। राजगीर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए यहां दो फाइव स्टार होटल खोले जाएंगे। वहीं, वैशाली में भी एक फाइव स्टार रिसॉर्ट बनाया जाएगा। इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पारित हो गया है।
इन एजेंडो पर लगी बिहार सरकार की मुहर
इसके अलावा, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 363 करोड़ 99 लाख 30 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है।
सलेमपुर नरसंडा एनएच-30 पर कुल 19.3 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मियों के वित्तीय वर्ष 2012-13 से पूर्व के वेतन प्रतिपूर्ति के मामले को भविष्य निधि से निष्पादित करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार की गारंटी पर ऋण हेतु गठित मोचन निधि में निवेश हेतु 1000 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी गई है।
वित्तीय वर्ष 2025-2026 में कृषि के क्षेत्र में उन्नति के लिए राज्य की 20 योजनाओं के कल्याण हेतु एकमुश्त अनुदान के रूप में 600 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
गन्ना उद्योग विभाग में बिहार एक विकास सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।