दिल्ली, 17 जुलाई, 2025: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. CM नीतीश ने वोटरों के लिए ‘सरप्राइज गिफ्ट' का ऐलान किया है. चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली बिल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. इसी महीने यानी कि जुलाई 2025 के बिल से लोगों को मुफ्त बिजली मिलने वाली है. नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 125 यूनिट तक की बीजली के लिए अब कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार के लोगों को फ्री बिजली की सौगात पर अब विपक्ष भी सवाल उठा रहा है. RJD सांसद मनोज कुमार झा ने इसे किसी और से लिया हुआ स्ट्रोक बता दिया. तो वहीं, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता चुनाव के दौरान इस तरह की घोषणाओं का मतलब समझती है