
Patna Bhopal Vande Bharat Express: रेलवे बिहार के यात्रियों को एक और खुशखबरी देने जा रहा है। जल्द ही बिहार की राजधानी पटना और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो सकती है। यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर उत्तर प्रदेश होते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक जाएगी। दोनों राज्यों की राजधानियों के बीच की दूरी 1000 किलोमीटर से ज्यादा है। आम ट्रेनों से यह दूरी तय करने में 18 से 20 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यह दूरी 11 से 13 घंटे में तय करेगी।
रेलवे सूत्रों की मानें तो अगले 2 महीने में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। इस नई ट्रेन को भोपाल के रानी कमापटरी रेलवे स्टेशन से चलाया जा जाएगा। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद रूट और किराए की जानकारी की बात सामने आएगी। फिर भी माना जा रहा है कि नई ट्रेन भोपाल से सतना, प्रयागराज और वाराणसी जंक्शन होते हुए पटना पहुंचेगी। इससे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को अच्छी कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Rape Case: दरिंदगी पर चला बुलडोजर, आरोपी ने डर के मारे किया सरेंडर!
ये भी पढ़ें- दुकानदार ने चिप्स और चॉकलेट चुराने की 5 बच्चों को दी शर्मनाक सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह
संभावना है कि नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन दानापुर रेल मंडल को सौंपा जा सकता है। यानी इस ट्रेन का रखरखाव पटना में ही संभव हो सकेगा। इससे पहले पटना से रांची, हावड़ा और अन्य रूटों पर वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है। पटना से गोरखपुर रूट पर भी वंदे भारत को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही यह सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा सकती है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।