तेजस्वी यादव को लिखा लेटर? बिहार चुनाव पर ओवैसी का बड़ा खुलासा!

तेजस्वी यादव को लिखा लेटर? बिहार चुनाव पर ओवैसी का बड़ा खुलासा!

Published : Oct 21, 2025, 08:11 PM IST

हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव और तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा कि जुबली हिल्स उपचुनाव में AIMIM उम्मीदवार नहीं उतारेगी और जनता से अपील की कि वे विकास के मुद्दे पर वोट करें। ओवैसी ने कहा — “रेवंत रेड्डी सरकार पर इस चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा। यह सिर्फ विकास पर आधारित चुनाव होना चाहिए।” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि AIMIM ने 2028 विधानसभा चुनावों के लिए बड़ी रणनीति बनाई है। सूत्रों के अनुसार, ओवैसी ने हाल ही में तेजस्वी यादव को भी एक राजनीतिक पत्र लिखा है — जिसका राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

23:25Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
03:58पप्पू यादव का बिहार सरकार पर निशाना, कहा- Nitish Kumar के रहते बुलडोजर एक्शन संभव नहीं
01:53ये खड़ा हो ना भाई! बिहार विधानसभा में दिखा CM Nitish Kumar का पुराना अंदाज
05:42Bihar में महागठबंधन टूट की ओर बढ़ चुका है? राजद-कांग्रेस विवाद से सियासत, Pappu Yadav ने दिया जवाब
04:43लालू परिवार के 20 साल पुराने बंगले पर नया संकट! क्या रहेगा न्यू एड्रेस
03:08बिहार में बुलडोज़र मॉडल लागू? सरकार ने दी बड़ी चेतावनी
03:10CM बनने के बाद Action Mode में आए CM नीतीश कुमार, विकास कार्यों को लेकर दिया कड़ा निर्देश!
10:08बिहार कांग्रेस में जबरदस्त 'बवाल' पप्पू यादव को देखते ही 'वापस जाओ' के लगा दिए नारे
03:28विपक्ष ने Samrat Choudhary को बताया अपराधी… Nitish सरकार का फैसला चौंकाएगा!
19:11PK ने तोड़ा मौन व्रत! बिहार चुनाव 2025 की बड़ी हार के बाद क्या कहा?