‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही’, पप्पू यादव ने बंद लिफाफे में 2 नेता और 2 अधिकारी का दिया नाम

Published : Sep 26, 2025, 10:49 AM IST
pappu yadav vs bjp

सार

पप्पू यादव ने अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2 बड़े राजनेताओं और 2 वरिष्ठ अधिकारियों ने यह साजिश रची है। यादव ने इन चारों के नाम बंद लिफाफे में हाईकोर्ट को सौंप दिए हैं।

पटनाः राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गुरुवार देर रात राजनेता पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी जान को संकट है और उनके ख़िलाफ़ हत्या की साजिश रची जा रही है। पप्पू ने आरोप लगाया कि यह साजिश दो बड़े राजनीतिक नेताओं और दो वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर रची है और उन्होंने इन लोगों के नाम बंद लिफाफे में हाईकोर्ट को दे दिए हैं।

पप्पू ने संजय झा पर लगाया आरोप

पप्पू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “एक महीना पहले हमें Y+ सुरक्षा दी गई और फिर एक ही महीने में हटा दी गई। यह साजिश JDU के बिकाऊ कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा कर रहे हैं! सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अपनी पार्टी को बेच दिया गया है। नीतीश जी के बेटे निशांत जी की सियासी संभावना का सौदा कर सम्राट के लिए सत्ता की सीढ़ी बना रहा है।”

उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पता है कि वे (आरोपित) चाहते हैं कि भाजपाई किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री न बने इसलिए वे पप्पू की जान लेने की साजिश रच कर सीमांचल, कोसी और मिथिला क्षेत्रों में भाजपा का सफाया चाहते हैं। पप्पू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मेरी हत्या का षड्यंत्र दो बड़े पॉलिटिशियन और दो बड़े ऑफिसर मिलकर रच रहे हैं” और अगर उनके साथ कुछ होता है तो इन चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

पप्पू यादव का वीडियो

आरोपों के बाद पप्पू ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि दो वरिष्ठ पदाधिकारी उनके घर व चैंबर में बैठकर षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “संसदीय या प्रशासनिक पद पर बैठे ये लोग विदेशों में पैसा रखते हैं और जमीन की माफियागिरी करते हैं” और पूछा क्या संजय बाबू ने हत्यारे हायर कर लिए हैं? पप्पू ने बताया कि चारों आरोपितों के नाम उन्होंने हाईकोर्ट में बंद लिफाफे में जमा करा दिए हैं ताकि किसी दबाव के बावजूद केस दर्ज हो सके और नाम सार्वजनिक न होने पर भी न्यायिक संज्ञान लिया जा सके। अब तक किसी भी आरोपी नेता या अधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर इन आरोपों का आधिकारिक जवाब नहीं दिया है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान