मोकामा हत्याकांड पर पप्पू यादव का सबसे भूचाल मचाने वाला बयान

Published : Oct 31, 2025, 12:29 PM IST
pappu yadav

सार

मोकामा में समर्थक की हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने JDU उम्मीदवार अनंत सिंह और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपी के लिए स्पीडी ट्रायल और फांसी की मांग की है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव देर रात शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था, जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और प्रशासन पर एक के बाद एक कई विस्फोटक आरोप लगाए, जिससे मोकामा की सियासी हलचल तेज हो गई है।

दुलारचंद को जानवर की मौत मारा गया

दुलारचंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मोकामा और बाढ़ का इलाका एक बार फिर अपराध के लिए जाना जाने लगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को अपराध का राज बना दिया है। पप्पू यादव का सबसे तीखा हमला जदयू और उसके उम्मीदवार अनंत सिंह पर था। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू ने आरा से लेकर बक्सर से लेकर मोकामा तक केवल आपराधिक छवि के लोगों को टिकट दिया है। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी लोग पुलिस के संरक्षण में रहते हैं और प्रशासन विपक्ष को ही फंसाती और भगाती है।

भूमिहारों पर हमला और चुनावी डर

पप्पू यादव ने दावा किया कि हिंसा केवल एक जाति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विपक्षी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को निशाना बनाने की एक व्यापक रणनीति है। उन्होंने कहा कि यहाँ केवल एक जाति पर हमला नहीं हो रहा है, हर जाति पर हमला हो रहा है। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार सुरजभान सिंह (भूमिहार समाज) का नाम लेते हुए कहा कि उनके समर्थकों और भूमिहार समाज के लोगों के घरों पर भी हमला हो रहा है।

अनंत सिंह के लिए फांसी की मांग, पुटुस हत्याकांड का ज़िक्र

पप्पू यादव ने इस मामले में 'स्पीड ट्रायल' चलाने और आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने 2015 के पुटुस हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि अनंत सिंह को तो तभी फांसी हो जानी चाहिए थी, लेकिन हमारे लोग पैसा लेकर बदल गए। उन्होंने यादव समाज पर तंज कसते हुए कहा कि, "यादव समाज का यही तो बात है जो हमारे बच्चों को मारते हैं हम उनको ही टिकट देते हैं वोट देते हैं और जिताते हैं।" उन्होंने कहा कि 2015 में बाढ़ में एक हत्या हुई थी, जिसमें एक युवक पुटुस कुमार की लाश मिली थी और प्राथमिकी में अनंत सिंह का नाम सामने आया था।

चुनाव आयोग पर जताया अविश्वास

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन का नियंत्रण स्थानीय नेताओं के पास नहीं है। उन्होंने कहा, "दिल्ली से भागलपुर से पटना तक सुपर सीएम का चलता है।" उन्होंने यहाँ तक कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर भी विश्वास नहीं है। उन्होंने धमकी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह हाई कोर्ट तक जाएंगे और सभी अधिकारियों की फोन डिटेल्स निकलवाने की मांग करेंगे, क्योंकि उनके अनुसार केस को "डायवर्ट" किया जा रहा है।

पप्पू यादव ने अंत में एक बड़ी आशंका व्यक्त करते हुए कहा, "हमें डर है कि कहीं बाढ़ कैंडिडेट लल्लू मुखिया ना मारे जाए, सुरजभान सिंह ना मारे जाएं। क्या होगा कहना मुश्किल हैं, स्थिति ठीक नहीं है।" उनकी इस टिप्पणी ने मोकामा के चुनावी माहौल में भय और तनाव को कई गुना बढ़ा दिया है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान