Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी

Published : Dec 06, 2025, 06:00 AM IST
Patna Weather Today

सार

पटना में ठंड बढ़ रही है। पछुआ हवाओं से मौसम शुष्क, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास। दिन का अधिकतम 25 डिग्री। 6 दिसंबर को कोहरा और धुंध के साथ कड़ाके की ठंड की चेतावनी। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम, भागलपुर में ठंड सबसे अधिक। 

Patna Weather Update: बिहार की राजधानी पटना में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, प्रदेश में पछुआ हवाओं के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके चलते सूरज ढलने के बाद रात को कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है। राजधानी पटना में 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मौसम विभाग ने दी कड़ाके की ठंड की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार 6 दिसंबर को उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है। वहीं, राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में भी हल्का कोहरा या धुंध छाई रहेगी। कोहरे के चलते कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है।

बिहार: भागलपुर के सबौर में सबसे ज्यादा ठंड

आने वाले कुछ दिनों में राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है। वहीं भागलपुर के सबौर में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई, जहां तापमान 9.9 डिग्री पहुंच गया है। इसके अलावा बेगूसराय, किशनगंज, बेतिया, बगहा और गोपालगंज जिलों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। 6 दिसंबर को पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 101 से 200 के बीच रहने का अनुमान है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान