जहां राबड़ी देवी ने पूजा की, वहीं महावीर मंदिर के पास गूंजे पत्थर, बिहार में मुहर्रम पर सियासत और सनसनी

Published : Jul 06, 2025, 11:25 PM IST
Bihar Muharram 2025

सार

Muharram procession in Bihar: राबड़ी आवास पर मुहर्रम का जुलूस पहुंचा, लालू यादव ने कुर्सी पर बैठकर अखाड़े के करतब देखे। राबड़ी देवी और उनकी बेटियों ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद बांटा। बिहार के अररिया और कटिहार में पथराव की घटनाएं भी हुईं।

Patna News: झारखंड, बिहार समेत देशभर में मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुहर्रम का जुलूस राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचा। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. आपको बता दें कि, जुलूस के पहुंचते ही राबड़ी देवी और उनकी बेटियों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रसाद बांटा। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सामने कुर्सी पर बैठकर अखाड़े के करतब को देखते रहे। इसके आलावा बिहार के अररिया में गुटों के बीच जमकर पथराव भी हुआ, तो कटिहार में असामाजिक तत्व मुहर्रम जुलूस के दौरान महावीर मंदिर के पास पथराव भी किए।

लालू यादव ने कुर्सी पर बैठकर करतब को देखा

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ताजिया को बड़ी श्रद्धा से देखा और वहां मौजूद सभी लोगों को मुहर्रम की बधाई दी। वहीं, अखाड़े के लोगों ने राबड़ी आवास पर लाठीचार्ज भी किया। जिसके बाद खुद लालू यादव ने अखाड़े के लोगों का हौसला बढ़ाया। साथ ही, राबड़ी देवी ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।\

राबड़ी आवास पर जुलूस

दूसरी ओर, आवास पर मौजूद लालू यादव की बेटियों (रागिनी यादव और हेमा यादव) ने ताजिया के सामने माथा टेका और प्रसाद भी बांटा। इधर, जुलूस के राबड़ी आवास तक पहुंचने के लिए पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए थे। यहां आपको बता दें कि मुहर्रम के दौरान हर साल ताजिया जुलूस राबड़ी आवास तक पहुंचता है। यह सदियों पुरानी परंपरा है जिसका आज भी पालन किया जाता है।

मुहर्रम जुलूस के दौरान गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ

बिहार के अररिया, फारबिसगंज में मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह झड़प अली टोला और पोखर बस्ती के अखाड़ों के बीच हुई। जिससे अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। तत्काल फारबिसगंज के एसडीएम रंजीत कुमार रंजन और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

मुहर्रम जुलूस के दौरान महावीर मंदिर के पास शुरू हुआ पथराव

कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया टोला इलाके में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने महावीर मंदिर के पास पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, जुलूस देख रहे सड़क किनारे खड़े लोगों पर भी पत्थर फेंके गए, जिससे अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पथराव के साथ ही पास में खड़ी बाइकों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई। हमले के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

मुहर्रम जुलूस में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का जोश

जहां एक ओर मुहर्रम का महीना शोक और अकीदत का प्रतीक है, वहीं इस बार कटिहार के सलामत नगर मोहर्रम कमेटी ने ताजिया जुलूस को देशभक्ति के रंग में रंगकर एक अलग मिसाल पेश की। जुलूस में भारत माता की जय के नारों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की गूंज के साथ राष्ट्रीय एकता और सैन्य शौर्य का जश्न मनाया गया। जुलूस में लड़ाकू विमान की शक्ल में ताजिया का मॉडल तैयार किया गया था, जिसे देखने उमड़ी भीड़ ने खूब सराहा। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना की महिला योद्धाओं विंग कमांडर वामिका सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी के कटआउट भी लगाए गए थे। इस प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि देश की रक्षा में महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी