यूट्यूबर मनीष कश्यप: गिरफ्तारी के विरोध में 'बिहार बंद' का कितना असर? प्वाइंट्स में जानिए, कोर्ट में पेशी आज

तमिलनाडु मामले में अरेस्ट किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार यानि 23 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया गया था। मनीष के समर्थकों और राष्ट्रीय जन जन पार्टी (आरजेजेपी) की तरफ से बिहार बंद की कॉल की गई थी।

Contributor Asianet | Published : Mar 23, 2023 4:49 AM IST / Updated: Mar 23 2023, 01:38 PM IST

पटना। तमिलनाडु मामले में अरेस्ट किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार यानि 23 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया गया था। मनीष के समर्थकों और राष्ट्रीय जन जन पार्टी (आरजेजेपी) की तरफ से बिहार बंद की कॉल की गई थी। बिहार बंद में लोगों को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इसका कितना असर पड़ता दिख रहा है।

1. ट्वटिर पर ट्रेंड कर रहा #23_मार्च_बिहार_बंद

Latest Videos

ट्वीटर पर #23_मार्च_बिहार_बंद ट्रेंड भी कर रहा है। गुरुवार को सुबह 9:30 बजे तक 50 हजार ट्वीट हो चुके हैं। दूसरी तरफ इस ट्रेंड के विरोध में #बिहार_बंद_नहीं_होगा भी ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस पर अब तक 3 हजार ट्वीट हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी मनीष कश्यप के समर्थकों के बिहार बंद की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

2. बिहार के इन जिलों में चक्का जाम और प्रदर्शन का प्रभाव

आरजेजेपी की तरफ से दावा​ किया गया कि गुरुवार सुबह फतेहपुर और गया के लखीसराय में मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया। बिहारशरीफ में भी बरबीघा-शेखपुरा मार्ग पर हटिया मोड़ के पास गाड़ियों को रोका गया है। अन्य जगहों पर भी चक्का जाम का दावा किया जा रहा है। मनीष कश्यप के समर्थन में समस्तीपुर, भोजपुर, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, नवादा, पूर्णिया और रोहतास समेत अन्य जिलों में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी वजह से राहगीरों को कठिनाई हो रही है।

3. इन जगहों पर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरें

मनीष कश्यप के समर्थकों ने भोजपुर के सहार में गुलजारपुर और बरूही में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़कों पर टायर जलाए गए। पीरो का लोहिया चौक और औरंगाबाद के गोह में शहीद जगतपति चौक जाम कर दिया गया। मनीष कश्यप के समर्थकों ने पश्चिमी चंपारण में सरिसवा से रामगढ़वा रक्सौल रोड पर धनकुटवा में बांस से घेरकर जाम कर दिया, पुलिस ने जाम खुलवाया।

4.सड़क पर जलाए गए टायर

समस्तीपुर के सरायरंजन में गांधी चौक, मोहिउद्दीनगर में नंदनी ठाकुर चौक और दलसिंहराय में महावीर चौक जाम कर दिया गया। सबसे ज्यादा दिक्क्त राहगीरों को हुई। और मनीष कश्यप की रिहाई की मांग करते हुए सड़क पर टायर जलाए गए। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।

5.राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जाम

नवादा में युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जहानाबाद जिले में बभना सकूराबाद पथ समेत कई सड़कें जाम की गईं। रोहतास के नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय पर सड़क जाम कर बाजार बंद करा दिया गया। पूर्णिया में जगैली चौक पर भी चक्का जाम हुआ।

6. गुरुवार को समाप्त हो रही पुलिस रिमांड

यूट्यूबर मनीष कश्यप की पुलिस रिमांड गुरुवार को समाप्त हो रही है। मनीष को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ईओयू ट्यूबर की रिमांड अवधि बढ़ाने की भी मांग कर सकती है। ईओयू ने यूट्यूबर से हर सवाल पर विस्तार से पूछताछ की है। ईओयू ने मनीष के सहयोगी नागेश सम्राट उर्फ नागेश कश्यप को भी अरेस्ट किया है। उससे भी पूछताछ चल रही है। बिहार बंद के आह्वान को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है।

7. ये है पूरा मामला

दरअसल, पिछले दिनों तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हिंसा के फेंक वीडियो चलाने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार पुलिस तलाश रही थी। जब पुलिस उनके घर की कुर्की करने पहुंची, तब उन्होंने सरेंडर किया। उनके खिलाफ बिहार के अलावा तमिलनाडु में भी केस दर्ज हैं। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कश्यप को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

8. आरजेजेपी का दावा-राज्यभर में चक्का जाम किया जाएगा

आरजेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि राज्य भर में चक्का जाम किया जाएगा। आवश्यक वाहनों को छोड़कर सभी से समर्थन करने की अपील की जाएगी। बिहार बंद शांतिपूर्वक किया जा रहा है। उनकी डिमांड है कि यूट्यूबर मामले की निष्पक्ष जांच हो। राजनीति से प्रेरित होकर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal