नाबालिग थी तब रेप...शादी के बाद भी डरा धमका कर हैवान करता रहा रेप, लोक-लाज के डर से 6 साल तक सहती रही

Published : Mar 22, 2023, 11:59 PM IST
patna news  young man molested girl for 6 years by threatening her

सार

बिहार के पटना में एक नाबालिग लड़की के साथ हैवान 6 साल तक लगातार डरा धमका कर रेप करता रहा। 6 साल पहले जब लड़की नाबालिग थी, तब हैवान उसे धमका कर रेप करता था। बीतते समय के साथ उसकी शादी हो गई।

पटना। बिहार के पटना में एक नाबालिग लड़की के साथ हैवान 6 साल तक लगातार डरा धमका कर रेप करता रहा। 6 साल पहले जब लड़की नाबालिग थी, तब हैवान उसे धमका कर रेप करता था। बीतते समय के साथ उसकी शादी हो गई। फिर भी हैवान ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और डरा धमका कर रेप करता रहा। लोक लाज के डर से युवती 6 साल चुप रही। आखिरकार आरोपी की धमकियों से आजिज आकर उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। तब लड़की की दुख भरी कहानी सामने आई। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।

एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों

घटना गौरीचक इलाके की है। पीड़िता और आरोपी दोनों ही मसाढ़ी गांव के रहने वाले हैं। साल 2016 में युवती नाबालिग थी, गांव का ही रहने वाला अमन कुमार उससे रेप करता था। लोक लाज के डर से लड़की ने यह बात छिपाई रखी। बाद में उसकी शादी हो गई। तब से लेकर अब तक पूरे 6 साल में स्थिति नहीं बदली। शादी के बाद भी आरोपी युवती को परेशान करता रहा। आरोपी युवक बार—बार फोन पर युवती से संबंध बनाने की बात करता था। युवती यह त्रासदी लगातार 6 साल से झेल रही थी।

शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा

पुलिस का कहना है कि 2016 में लड़की नाबालिग थी। पर कुछ साल बाद उसकी शादी हो गई। फिर भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार धमकाकर उसके साथ रेप करता रहा। आरोपी युवक लड़की को बार-बार फोन करके संबंध बनाने की धमकी देता था। बार-बार दी जा रही धमकी से आजिज आकर लड़की ने मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत दी है। लड़की ने आरोपी युवक पर जबरन रेप का आरोप लगाया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान