इंटर एग्जाम में नंबर बढाने की 40 हजार में सेटिंग, सेकेंड डिवीजन में पास हुआ तो उठाया ये खौफनाक कदम

Published : Mar 22, 2023, 09:06 PM IST
 patna news Student commits suicide after getting low marks in inter exam secret revealed in suicide note

सार

बिहार के पटना के एक छात्र ने इंटर एग्जाम में नंबर बढ़ाने क लिए 40 हजार में सेटिंग की थी। पर वह भी काम नहीं आई। मंगलवार को जो रिजल्ट जारी हुआ, उसमें वह सेकेंड डिवीजन में पास हुआ। सेटिंग फेल होने और कम नंबर आने से आहत छात्र ने सुसाइड कर लिया।

पटना। बिहार के पटना के एक छात्र ने इंटर एग्जाम में नंबर बढ़ाने क लिए 40 हजार में सेटिंग की थी। पर वह भी काम नहीं आई। मंगलवार को जो रिजल्ट जारी हुआ, उसमें वह सेकेंड डिवीजन में पास हुआ। सेटिंग फेल होने और कम नंबर आने से आहत छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र की पहचान लखीसराय जिले के रामचन्द्रपुर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। वह न्यू प्रोफेसर कॉलोनी में रहता था।

रिजल्ट जारी होने के बाद खाया जहर

रिजल्ट जारी होने के बाद जब राहुल कुमार (21) को इंटर परीक्षा में सिर्फ 226 अंक मिलें तो उसने जहर खा लिया। इसकी जानकारी हुई तो पड़ोसियों ने छात्र को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया, पर उसकी जान नहीं बच सकी। इलाज के दौरान ही छात्र ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

सुसाइड नोट में सेटिंग के बाद भी कम नंबर की लिखी बात

पुलिस ने जांच के दौरान बुधवार को मृतक छात्र राहुल के कमरे की तलाशी ली तो उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। छात्र ने सुसाइड नोट में किसी चंदन दा का जिक्र करते हुए लिखा है कि उसने इंटर एग्जाम में नंबर बढाने के लिए उनसे 40 हजार रुपये में सेटिंग की थी। पर नंबर अच्छे नहीं आए। उनको 27 हजार रुपये दिए भी थे और अब वह 12 हजार और रुपयों की डिमांड कर रहे थे। उसने चंदन दा को अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराते हुए यह भी लिखा है कि उन्होंने मुझे धोखा दिया, इसलिए सुसाइड कर रहा हूॅं।

मॉं-बाप और बहन से मांगी माफी

छात्र ने लिखे गए सुसाइड नोट में अपने परिजनों से इस कदम के लिए माफी भी मांगी है। उसने लिखा है कि बहुत टेंशन में हूॅं। इसलिए सुसाइड करने जा रहा हूॅं। बहन से माफी मांगते हुए लिखा है कि अगले जन्म में तुम्हारी जैसी बहन मागूंगा। मम्मी, पापा और बहन खुद को संभालना। अच्छे नम्बर नहीं ला पाया, मुझे माफ कर देना।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान