
पटना। बॉलीवुड कलाकार शेखर सुमन ने पटना के एनएमसीएच के लापता डॉक्टर संजय कुमार के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह पुलिसिया जांच पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। पर यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर क्या हुआ? जरुरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है, यह गंभीर मामला है। मोबाइल रात में 1.30 बजे सक्रिय पाया गया, जबकि वह कार में ही था। उन पर कोई दबाव नहीं था और न ही उनकी किसी से दुश्मनी थी। आखिरकार पुलिस 22 दिन से क्या कर रही है?वह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
सुसाइड नहीं कर सकते संजय कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि डॉ. संजय कुमार सुसाइड नहीं कर सकते हैं। परिवार का माहौल ठीक था। उनके दोनों बच्चे एजूकेशन में बढिया कर रहे हैं। परिवार में कभी तनाव नजर नहीं आया। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सवाल कभी नहीं रहा। उन्हें किसी के साथ देखा नहीं गया और न ही उनके मोबाइल में कोई चैट या तस्वीरे हैं। उन्हें लापता हुए 22 दिन हो गए हैं। परिवार के लोग चिंतित हैं।
अभी तक कोई दिशा नहीं मिल पाई
उन्होंने यह भी कहा कि वह यदि कोई व्यक्ति साधु या महात्मा बनने वाला होता है, तो उसके विचार पहले से ही समझ में आने लगते हैं। उनका किसी से झगड़ा भी नहीं था और न ही उनके रहन सहन में कोई बदलाव था। फिर वह कहां चले गए। पुलिस की शुरुआती जांच में लापरवाही हुई, पर अब पुलिस अपना काम कर रही है। पर अभी तक कोई दिशा नहीं मिल पाई है।
बेनतीजा ही केस बंद न हो जाए
शेखर सुमन ने कहा कि परिवार चाहता है कि केस का कोई नतीजा निकले। बेनतीजा ही केस बंद न हो जाए। यदि पुलिस से जांच नहीं हो पा रही है तो अन्य एजेंसियों को जांच दे देना चाहिए। पूरा परिवार इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराना चाहता है। उनका कहना है कि वह इस मामले में सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मिलेंगे। केस के कई पहलुओं की जांच होनी चाहिए। जिस दिन डा. संजय लापता हुए, उसके ठीक सात दिन पहले का उनके कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज गायब है।
आपको बता दें कि लापता डॉक्टर संजय की पत्नी प्रोफेसर सलोनी, बालीवुड अभिनेता शेखर सुमन की चचेरी बहन हैं। एनएमसीएच, फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उनके जीजा लगते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।