Bihar Government Officers Assets: चीफ सेक्रेटरी के पास मारूति 800, खनन के अपर मुख्य सचिव के बैंक खाते में 42 लाख रुपये जमा

Published : Apr 01, 2023, 03:16 PM IST
patna news Bihar Government Officers Assets detail

सार

बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के पास साल 2013 मॉडल की मारुति अल्टो 800 कार है, नकद 65 हजार है। पीएफ एकाउंट में 12 लाख 92 हजार रुपये और बैंक में 5 लाख, 26 हजार 920 रुपये जमा है। ज्वेलरी नहीं है, दो फ्रीज व एक डेढ़ टन का एसी है। ​

पटना। बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के पास साल 2013 मॉडल की मारुति अल्टो 800 कार है, नकद 65 हजार है। पीएफ एकाउंट में 12 लाख 92 हजार रुपये और बैंक में 5 लाख, 26 हजार 920 रुपये जमा है। ज्वेलरी नहीं है, दो फ्रीज व एक डेढ़ टन का एसी है। ​विरासत में मिली एक बीघा कृषि योग्य भूमि है। पटना के सुल्तानगंज में 1.75 कट्ठा गैर कृषि की जमीन है। यह चीफ सेक्रेटरी द्वारा घोषित संपत्ति का ब्यौरा है। बिहार के प्रशासनिक अफसरों ने अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है। जिसे वेबसाइट पर घोषित किया गया है।

1. इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी के पास पटना के कंकड़बाग में एक प्लॉट है, जो चार हजार वर्गफीट का है। बेली रोड में 1425 वर्गफीट का फ्लैट भी है, साल 1998 में उन्होंने यह फ्लैट बिहार सरकार से एडवांस लेकर खरीदा था।

2. खनन की अपर मुख्य सचिव (ACS) के बैंक एकाउंट में करीब 42 लाख रुपये जमा हैं। उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में जमा बांड और म्यूचल फंड में लगभग 1.33 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है। नौ सौ ग्राम सोना और लगभग 960 ग्राम चांदी भी है।

3. गृह विभाग के ACS चैतन्य प्रसाद से ज्यादा चल एवं अचल संपत्ति उनकी पत्नी के पास है। वह एक कपड़ों की कंपनी की निदेशक और पार्टनर भी हैं। एक किलो 250 ग्राम सोना और करीब तीन किलो चांदी की मालकिन हैं। ACS के चार बैंक एकाउंट में लगभग 6 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी के सात बैंक खातों में करीब साढ़े 9 लाख रुपये जमा हैं। चैतन्य प्रसाद के पास 2007 मॉडल की जेन एस्टिलो कार है।

4. पथ निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के ACS प्रत्यय अमृत से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी रत्ना अमृत हैं। उनके पास 1.67 करोड़ रुपये कैश हैं। प्रत्यय के पास 41.07 लाख रुपये और 15 ग्राम सोना है। पत्नी रत्ना के पास 950 ग्राम सोना व लगभग तीन किलो चांदी भी है।

5. पटना के अपर समाहर्ता राजस्व रमन कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी से अमीर हैं। उनके पास कैश 5 हजार रुपये हैं। बैंक एकाउंट में 15 लाख जमा हैं। फुलवारीशरीफ में 15 लाख व दानापुर में एक करोड़ रुपये से अधिक के दो प्लॉट भी हैं।

6. एडीएम आपूर्ति ब्रजेश कुमार के बैंक एकाउंट में 21 लाख रुपये जमा हैं। एसयूवी गाड़ी भी है। पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश के बैंक एकाउंट में दो लाख जमा हैं। बैंकों व बीमा कंपनियों में 20 लाख रुपये से अधिक का निवेश है।

7. आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लों पटना के एसएसपी रहे हैं। उनके बैंक एकाउंट में 23 लाख रुपये जमा हैं। मोहाली में थ्री बीएचके का एक फ्लैट है। एक लाख की सोने की ज्वैलरी है।

8. मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के ACS केके पाठक के बैंकों समेत अन्य वित्तीय संस्थानों में 1.17 करोड़ के म्यूचुअल फंड हैं। 5 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसी और पीपीएफ में 56.61 लाख रुपये जमा हैं। जीपीएफ में 1.43 करोड़ रुपये डिपाजिट हैं।

9. पंचायती राज विभाग के ACS मिहिर कुमार सिंह के बैंक खाते में साढ़े दस लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के एकाउंट में 23 लाख रुपयों के अलावा 9 लाख का शेयर और बॉन्ड हैं।

10. बिहार सरकार के समूह 'घ' के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हर साल अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देना होता है। इसे हर साल 31 मार्च को सार्वजनिक किया जाता है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र