बिहार की सियासत में एक बार फिर नीतीश कुमार और एनडीए के गठबंधन को लेकर चर्चा होने लगी है। इस चर्चा को बल तब मिला, जब रविवार को चैती छठ के मौके पर सीएम नीतीश कुमार खरना का प्रसाद लेने बीजेपी एमएलसी संजय मयूख के घर पहुंचे। प्रसाद ग्रहण किया।
पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर नीतीश कुमार और एनडीए के गठबंधन को लेकर चर्चा होने लगी है। इस चर्चा को बल तब मिला, जब रविवार को चैती छठ के मौके पर सीएम नीतीश कुमार खरना का प्रसाद लेने बीजेपी एमएलसी संजय मयूख के घर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। फिर गुरुवार को सीएम पटना में रामनवमी जुलूस में भी शामिल हुए। इस जुलूस में भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद थे। राजद का कोई नेता जुलूस में शामिल नहीं हुआ।
कयासों पर केंद्रीय मंत्री से पूछा गया सवाल
संजय मयूख भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया हेड हैं और गृह मंत्री अमित शाह के करीबियों में इनकी गिनती होती है। ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में एक बार फिर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चर्चा है कि नीतीश कुमार अपनी नजदीकियां भाजपा नेताओं से बढ़ा रहे हैं। दिलचस्प यह है कि सियासी गलियारों में तैर रहे इन्हीं कयासों को लेकर जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब बड़ा ही दिलचस्प था।
चुटकी लेते हुए दिया जवाब
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि रामनवमी में नीतीश कुमार का साथ होना महज औपचारिकता थी। पार्टी के दरवाजे उनके लिए बंद हैं। वह ये सब करके तेजस्वी यादव को डराते हैं। आगे उन्होंने यह गीत गाकर चुटकी भी ली, 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो'।
राहुल गांधी पर कही ये बात
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने पर कहा कि उन्होंने कोर्ट की अवमानना की। यदि उन्होंने अदालत में माफी मांग ली होती तो उनकी यह दुर्दशा नहीं होती। अब कानून के तहत उनकी सदस्यता गई है। इसमें पीएम मोदी कहां हैं। उन्होंने पिछड़े वर्ग को गाली देने का काम किया। अब सीनाजोरी कर रहे हैं।
ममता बनर्जी को घेरा
हावड़ा मामले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे बंगाल में भय का माहौल बना हुआ था। बंगाल में ममता बनर्जी ने इस्लामिक स्टेट सा माहौल बना दिया है। वह जो भाषण दे रही थी, उनका वह भाषण शर्मसार करने वाला है। उनका बयान जिस समय आया। आगजनी की ख़बरे उसके बाद ही आनी शुरू हुईं।