नी​तीश सरकार ने ऐसा क्या किया? बढ़ गए बिजली के 'दाम' पर नहीं बढ़ा 'बिल' का बोझ, विपक्षी खेमे की भी निकल गई हवा

बिहार के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन गुड न्यूज लेकर आया। बिहार के आम आदमी और सियासत से जुड़ी यह खबर बहुत ही दिलचस्प है। ​राज्य में एक अप्रैल से बिजली के दामों में बढोत्तरी होने जा रही है। जाहिर सी बात है कि आम आदमी पर उसका असर पड़ता।

पटना। बिहार के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन गुड न्यूज लेकर आया। बिहार के आम आदमी और सियासत से जुड़ी यह खबर बहुत ही दिलचस्प है। ​राज्य में एक अप्रैल से बिजली के दामों में बढोत्तरी होने जा रही है। जाहिर सी बात है कि आम आदमी पर उसका असर पड़ता। विपक्ष भी इसी मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेर रहा था।

इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में ​उपभोक्ताओं को बिजली की दी जाने वाली सब्सिडी की राशि बढ़ाने का ऐलान कर दिया। जानकारों का कहना है कि इसका असर यह हुआ कि आम जनता के सिर पर बिजली के बिल का बोझ नहीं बढ़ेगा, साथ ही विपक्षी खेमे के विरोध की भी हवा निकल गई। आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Latest Videos

सीएम नीतीश कुमार ने सदन में दी यह जानकारी

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सदन में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अभी बिजली पर 8995 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है। अगले वित्तीय वर्ष में यह राशि बढ़ाई गई है। इसे 13 हजार 114 करोड़ रुपये किया गया है। बिहार कैबिनेट ने शुक्रवार को इसे मंजूरी भी दे दी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों बिजली की कीमतों में बढोत्तरी के फैसले का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा। इसका खर्च सरकार वहन करेगी। हालांकि राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दो दिन पहले ऐसे ही संकेत दिए थे।

विधानसभा में भी इसी मुद्दे पर हुआ था हंगामा

आपको बता दें कि विपख इसी मुद्दे को लेकर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेर रहा था। इसको लेकर विधानसभा में हंगामा भी हुआ। अब सरकार की तरफ से यह तस्वीर साफ करने के बाद कि बिजली की बढ़ी हुई कीमतों का आम लोगों पर असर नहीं पड़ेगा। विपक्ष का विरोध धराशायी हो गया है।

बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी से जुड़ी कुछ खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi