Double Voter ID विवाद: विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी खुली चुनौती, बोले- ‘हिम्मत है तो…'

Published : Aug 13, 2025, 02:27 PM IST
Deputy Chief Minister Vijay Sinha

सार

EPIC number dispute: भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पीसी कर तेजस्वी यादव के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि उनका पटना का EPIC नंबर हटा दिया गया है और उन्होंने सबूतों के साथ चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। 

Patna News: तेजस्वी यादव के आरोपों के जवाब में भाजपा नेता विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने तेजस्वी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पैसे के लिए नौकरी देने और जमीन हड़पने वाले हमारी डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं। अपने ऊपर लगे दोहरे मतदाता पहचान पत्र (EPIC) के आरोप का जवाब देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि पटना का उनका EPIC नंबर हटा दिया गया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मैंने चुनाव आयोग के नोटिस का सबूतों के साथ जवाब दिया है, अब तेजस्वी यादव उनके आरोपों का जवाब दें।

'हिम्मत है तो अपनी डिग्री दिखाएं'

विजय सिन्हा ने तेजस्वी की उम्र और डिग्री पर सवाल उठाते हुए कहा, "जिनके राज में छात्रों को 6 साल में स्नातक की डिग्री मिलती थी, वे हमारी डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं।" उन्होंने अपनी मैट्रिक की डिग्री दिखाते हुए कहा कि इसके हिसाब से 2024 में मेरी उम्र 57 साल होगी। उन्होंने राजद को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपनी डिग्री दिखाएं। लालू यादव और राबड़ी देवी अपने बेटों की उम्र और डिग्री पर बयान क्यों नहीं देते?

ये भी पढ़ें- Bihar Voter List 2025 Update: गड़बड़ी का आंकड़ा चौंकाने वाला! 17,665 केस में से कितने हुए क्लियर?

सिन्हा ने खुद को एनडीए का हनुमान बताया

विजय सिन्हा ने खुद को 'एनडीए का हनुमान' बताया और कहा कि जब तक मैं हूं, एनडीए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने कहा कि शकुनि और दुर्योधन जैसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने लालू और राबड़ी से अपने बेटों की उम्र और डिग्री पर बयान देने की भी मांग की। कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास दोनों डिग्रियां हैं और मैं कहीं से भी इसकी जांच करवाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने यहां तक कहा कि शकुनि और दुर्योधन के बेटों को सबक सिखाने का समय आ गया है। मैं तुम्हें उसी भाषा में समझाऊंगा जो तुम समझते हो। तुम जहां भी बोलोगे, मैं तुम्हें समझाऊंगा।

ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav New Candidates? कौन हैं जय प्रकाश यादव? तेज प्रताप ने इस सीट से उतारा उम्मीदवार

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान