Tej Pratap Yadav news: तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने न सिर्फ अपनी सीट का ऐलान किया, बल्कि समर्थकों को टिकट भी बांटना शुरू कर दिया। तेज प्रताप ने जहानाबाद की घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव को उम्मीदवार घोषित किया।

Bihar Chunav 2025: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों कुछ अलग ही मूड में नज़र आ रहे हैं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग राजनीतिक राह चुन ली है। आगामी बिहार चुनाव के लिए उन्होंने पहले अपनी सीट का ऐलान किया और अब एक-एक करके बची हुई सीटों पर अपने समर्थकों को टिकट बांट रहे हैं। इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव ने अपने दूसरे उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि तेज प्रताप यादव किस पार्टी से अपने समर्थकों को चुनाव में उतार रहे हैं।

तेज प्रताप ने कहा कि यह तो बस शुरुआत

तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद ज़िले की घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गांधी यादव मंगलवार (12 अगस्त) को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ टीम तेज प्रताप यादव में शामिल हुए और तुरंत ही तेज प्रताप ने उन्हें घोसी सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में कई और नेता और कार्यकर्ता उनकी टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। तेज प्रताप ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से टीम तेज प्रताप यादव का विस्तार हो रहा है। विरोधियों को कड़ा जवाब मिलेगा।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- Bihar Rain Update: बिहार के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, अगले 3 दिन क्यों रहेंगे खतरनाक?

शाहपुर सीट से मदन यादव को मिला टिकट

इससे पहले तेज प्रताप ने 02 अगस्त को शाहपुर सीट से मदन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था और करीब एक हफ्ते पहले पांच पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। पटना के मौर्य होटल से तेज प्रताप यादव ने प्रदीप निषाद की विकासशील वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP) के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब हम अपनी लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने इस गठबंधन में कांग्रेस और राजद को भी न्योता दिया था। इस दौरान तेज प्रताप ने मुकेश सहनी की VIP को ढोंगी बताते हुए कहा था कि असली VVIP ही है।

ये भी पढ़ें- Bihar: GMCH बेतिया अस्पताल में शव के साथ अमानवीयता, वायरल हो रहा विचलित करने वाला वीडियो