बिहार में ​कैबिनेट विस्तार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही ये बात, जानिए क्या होगा?

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। गुरुवार को नीतीश कुमार ने इस सवाल का जवाब दिया।

पटना। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। कांग्रेस की तरफ से दो मंत्री पदों की मांग है। बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। गुरुवार को नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस सवाल का जवाब दिया।

सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया ये जवाब

Latest Videos

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट में कुछ ही जगह खाली है...तो वो बात कर लेंगे...जब चाहेंगे हो जाएगा। ऐसा कुछ नहीं है कि काफी जगह खाली हैं। यह कुछ खास नहीं है। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को ‘समाधान यात्रा’ की समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इन बयानों के बाद हो गया था संशय

बीते दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा था कि इसकी कोई जरुरत नहीं है तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि इस पर तेजस्वी फैसला लेंगे। इससे मामला पेंचीदा हो गया था।

समाधान यात्रा का ये था उद्देश्य

सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि उनका अनुभव इस यात्रा को लेकर अच्छा रहा। हम हर जिले में घूमे हैं। यात्रा का उद्देश्य लोगों की बातें सुनना, चल रही योजनाओं की प्रगति कैसी है। यह जानना कि और क्या किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को सुविधाएं मिलें। लोगों की राय भी आ गई है। अपनी समस्याएं बताने के साथ लोगों ने खुशी भी जताई है। मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी है।

सीएम ने य​ह भी कहा

सीएम ने कहा कि हमने निर्देशित किया है कि मीटिंग्स में जितनी बातें आयी हैं। उन सबका ध्यान रखा जाएगा और एक-एक चीज को अंतिम रुप दिया जाएगा। नए ढंग से जो करना है। उस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग