बिहार में ​कैबिनेट विस्तार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही ये बात, जानिए क्या होगा?

Published : Feb 17, 2023, 12:15 AM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 12:16 AM IST
Bihar CM Nitish Kumar and DCM Tejaswi Yadav

सार

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। गुरुवार को नीतीश कुमार ने इस सवाल का जवाब दिया।

पटना। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। कांग्रेस की तरफ से दो मंत्री पदों की मांग है। बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। गुरुवार को नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस सवाल का जवाब दिया।

सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया ये जवाब

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट में कुछ ही जगह खाली है...तो वो बात कर लेंगे...जब चाहेंगे हो जाएगा। ऐसा कुछ नहीं है कि काफी जगह खाली हैं। यह कुछ खास नहीं है। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को ‘समाधान यात्रा’ की समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इन बयानों के बाद हो गया था संशय

बीते दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा था कि इसकी कोई जरुरत नहीं है तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि इस पर तेजस्वी फैसला लेंगे। इससे मामला पेंचीदा हो गया था।

समाधान यात्रा का ये था उद्देश्य

सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि उनका अनुभव इस यात्रा को लेकर अच्छा रहा। हम हर जिले में घूमे हैं। यात्रा का उद्देश्य लोगों की बातें सुनना, चल रही योजनाओं की प्रगति कैसी है। यह जानना कि और क्या किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को सुविधाएं मिलें। लोगों की राय भी आ गई है। अपनी समस्याएं बताने के साथ लोगों ने खुशी भी जताई है। मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी है।

सीएम ने य​ह भी कहा

सीएम ने कहा कि हमने निर्देशित किया है कि मीटिंग्स में जितनी बातें आयी हैं। उन सबका ध्यान रखा जाएगा और एक-एक चीज को अंतिम रुप दिया जाएगा। नए ढंग से जो करना है। उस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र