गेमचेंजर साबित हुए बिहार के मिस्बाह अफरफ, Forbes India 30 Under 30 2023 में बनायी जगह

बिहार के 29 वर्षीय युवा मिस्बाह अशरफ ने 'फोर्ब्स 30 अंडर 30सूची'(Forbes India 30 Under 30 2023) में जगह हासिल की है। इस लिस्ट में जगह पाने वाले वह बिहार के इकलौते युवा हैं। वह अपने फिनटेक स्टार्टअप 'जार' को लेकर चर्चा में है।

Rajkumar Upadhyay | Published : Feb 16, 2023 9:28 AM IST / Updated: Feb 16 2023, 03:04 PM IST

पटना। बिहार के 29 वर्षीय युवा मिस्बाह अशरफ (CO-FOUNDER AND CHIEF PRODUCT OFFICER, JAR) गेमचेंजर साबित हुए हैं। उन्होंने 'फोर्ब्स 30 अंडर 30सूची' (Forbes India 30 Under 30 2023) में जगह हासिल की है। इस लिस्ट में जगह पाने वाले वह बिहार के इकलौते युवा हैं। वह अपने फिनटेक स्टार्टअप 'जार' (JAR) को लेकर चर्चा में है। 'जार' की चर्चा देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है। उनकी स्टार्टअप की मदद से लोग हर महीने औसतन दो हजार रुपये की बचत से डिजिटल सोना खरीद रहे हैं। उनका एप लोगों को बचत करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

छोटी-छोटी रकम निवेश का अवसर

स्टार्टअप के जरिए अशरफ का मकसद युवा पीढी को एक बार फिर गुल्लक की अवधारणा से परिचित कराना है और उन्हें बचत करने की आदत विकसित करने में मदद करना है। उनका कहना है कि उनके स्टार्टअप के जरिए लोग छोटी-छोटी रकम निवेश के निवेश का अवसर पाते हैं।

ऐप इस तरह करता है काम

जैसे-यदि आप बाजार से कोई प्रोडक्ट 44 रुपये में खरीदते हैं और यूपीआई के जरिए इसका भुगतान करते हैं तो उनके एप के माध्यम से भुगतान पर 44 रुपये की जगह राउंड फिगर में रुपया काटा जाता है, यानि उसकी जगह 50 रुपये काटे जाते हैं। उसमें से आपके छह रुपये बचते हैं। उन बचे हुए रुपयों से डिजिटल सोने की खरीद होती है। इस तरह उपभोक्ता जब उनका ऐप इस्तेमाल करता है तो धीरे-धीरे, छोटे-छोटे हिस्सों में डिजिटल सोना जमा होता रहता है।

इस तरह लोगों को हो रहा है फायदा

मिस्बाह का कहना है कि फिर यदि कंज्यूमर चाहे तो उसके पास टुकड़ों में जमा सोने को मिलाकर 5 ग्राम या 10 ग्राम सोने के सिक्के भी आर्डर कर मंगा सकते हैं। या फिर जरुरत पड़ने पर डिजिटल सोना बेचा भी जा सकता है। लोगों को इससे फायदा हो रहा है।

2021 में शुरु हुआ स्टार्टअप

कोरोना महामारी से उपजे संक्रमण के कम होने के बाद वर्ष 2021 में स्टार्टअप शुरु हुआ था। अब तक एप को 500 करोड़ का निवेश मिल चुका है। इसके जरिए तीन लाख से ज्यादा लेन-देन के ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। इसके द्वारा अब तक 110 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। ज्यादातर जुड़ने वाले युवा बिहार से हैं।

देश भर में फैले हैं यूजर

फिनटेक स्टार्टअप 'जार' का मुख्यालय बेंगलुरु है। उसके सक्रिय यूजर देश भर में फैले हैं। कश्मीर से लेकर अंडमान निकोबार तक यूजर सक्रिय हैं। एक्टिव यूजर्स की संख्या 40 लाख है। इनमें से 35 फीसदी यूजर टीयर 2 और आधे यूजर टीयर वन शहरों के रहने वाले हैं। 15 प्रतिशत यूजर छोटे शहरों में निवास करते हैं। अगले पांच साल में, पांच करोड़ से ज्यादा यूजर को ऐप से जोड़ना अशरफ का लक्ष्य है।

Share this article
click me!