पटना के जेठुली में घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए मुनादी करा रही पुलिस, सुबह फिर आगजनी से हुई बवाल की शुरुआत

राजधानी के फतुहा के जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद के बाद शुरु हुआ बवाल सोमवार को भी नहीं थमा। रविवार को फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी थी। सोमवार को सुबह से ही उपद्रव फिर शुरु हो गया। 

पटना। राजधानी के फतुहा के जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद के बाद शुरु हुआ बवाल सोमवार को भी नहीं थमा। रविवार को फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी थी। सोमवार को सुबह से ही उपद्रव फिर शुरु हो गया। गैस सिलेंडर लेकर जा रहे वेंडर की गाड़ी को कुछ लोगों ने जला दी। आक्रोशित भीड़ ने सुबह मुख्य आरोपी के भाई उमेश राय के साथ पड़ोसियों के घर में भी आग लगा दी। उनके गैस गोदाम और मैरिज हाल में भी आगजनी की सूचना आ रही है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पुलिस घर के अंदर ही लोगों को रहने के लिए मुनादी करा रही है।

रविवार को 50 राउंड से ज्यादा हुई थी फायरिंग

Latest Videos

बताया जा रहा है कि रविवार को दो लोगों की मौत के बाद पीड़ित गुट ने ही उमेश राय के घर में आग लगायी है। इलाके में तनाव है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि रविवार को पार्किंग को लेकर बच्चा राय और चनारिक में बवाल शुरु हो गया, फायरिंग हुई। इसमें चनारिक गुट के गौतम (25 वर्ष) और रोशन (18 वर्ष) की मौत हो गयी। बवाल के दौरान देसी कट्टे, राइफल और नाइन एमएम पिस्टल से 50 राउंड से ज्यादा गोलीबारी की गयी।

ऐसे शुरु हुआ विवाद

दरअसल, दोनों गुटों के बीच जिम की छह कट्ठे की जमीन को लेकर विवाद शुरु हुआ। सड़क के किनारे स्थित इस जमीन की बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। जमीन पर दोनों गुट अपना दावा जताते हैं। पर इस समय जमीन पर बच्चा राय का कब्जा है। जिम के पास ही बच्चा राय ने रविवार को गिटटी गिरायी थी। चनारिक वहां अपनी गाड़ी पार्क करने पहुंचा और फिर इसी को लेकर दोनों में बहस शुरु हो गई, जो थोड़ी देर में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी। बहस के दौरान पहुंचे बच्चा राय के समर्थकों ने फायरिंग शुरु कर दी थी। पुलिस ने बच्चा राय के भाई उमेश राय समेत आठ लोगों को अरेस्ट किया है। बच्चा राय की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

उपद्रवियों ने पुलिस पर भी किया पथराव

फायरिंग की घटना में चनारिक गुट के दो लोगों की मौत हो गई। उग्र समर्थकों ने आरोपी के मैरिज हाल और उसके भाई उमेश राय के घर में आ लगा दी। आग की चपेट में एक पड़ोसी का घर भी आ गया। इस घटना की वजह से फतुहा में घंटो अफरा तफरी का माहौल रहा। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव भी किया।

सीएम व डिप्टी सीएम के आने पर अंतिम संस्कार

अब पीड़ित परिवार ने मृतकों के शवों के अंतिम संस्कार से मना कर दिया है। वह लोग सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आने की मांग कर रहे हैं। इसके पहले भी दोनों गुटों में जमीन को लेकर भिड़ंत हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts