'मेरी 55 साल की पत्नी बेटे से बनाती अवैध संबंध, इसलिए उसे आरी से काट डाला...

पटना में एक 65 वर्षीय पति ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि पत्नी के अपने ही बेटे से अवैध संबंध थे। बुद्धा कॉलोनी में हुई इस घटना में पति ने आरी ब्लेड से पत्नी पर हमला किया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 30, 2024 6:57 AM IST / Updated: Oct 30 2024, 12:54 PM IST

पटना. राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली क्राइम की खबर सामने आई है। जहां 65 वर्षीय पति कैलाश दास ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी राधा देवी की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए मर्डर के पीछे की जो वजह बताई है वह हैरान करने वाली है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के अपने ही बेटे से अवैध संबंध बन गए थे, इसलिए उसे मार डाला।

आरी ब्लेड से पत्नी को उतारा मौत के घाट

दरअसल, यह सनसनीखेज वारदात पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है, जिसे मंगलवार शाम को अंजाम दिया गया था। आरोपी कैलाश ने आरी ब्लेड से पत्नी राधा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि मृतका मंदिर से पूजा करके घर लौटी थी, इसी दौरान पति से उसकी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद आरोपी गुस्से में बीवी को मार डाला। जिसका लंबे समय से बीवी से विवाद चल रहा था। आए दिन उनमें किसी ना किसी बात को लेकर बहस होती रहती थी।

Latest Videos

पेशे से मोटर मैकेनिक…जिसके दो बेटे और एक बेटी

आरोपी पेशे से मोटर मैकेनिक है, दोनों के दो बेटे और एक बेटी हैं, जिसमें से उसने एक बेटे के साथ अपनी पत्नी से अवैध संबंध का आरोप लगाया है। आरोपी का कहना है कि बीवी को पहले भी कई बार समझया था, लेकिन वो नहीं मानती थी, बल्कि उल्टा जबाव देती थी। हालांकि इस को लेकर बेटे की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं मामले की जांच कर रहे लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है, बेटे और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और एफएसएल टीम से जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक