पप्पू यादव बाल-बाल बचे, आरा-बक्सर हाइवे पर भीषण हादसे का शिकार हुआ काफिला

जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गएं। पर उनकी सुरक्षा में तैनात स्क्वाड गाड़ी पलट गयी। जबरदस्त हादसे में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गएं।

पटना। जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गएं। पर उनकी सुरक्षा में तैनात स्क्वाड गाड़ी पलट गयी और सड़क के किनारे गिरी। इस जबरदस्त हादसे में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गएं। हादसा बिहार के आरा-बक्सर हाइवे पर उस समय हुआ, जब पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर से वापसी कर रहे थे। हादसे में उनके साथ काफिले में चल रहे कई नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मुबारकपुर से लौट रहा था काफिला

Latest Videos

पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर में हुए तनाव के बाद पीड़ितों से मिलने मुबारकपुर गए थे। उधर से लौटते समय आरा-बक्सर हाइवे के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर देर रात, उनके काफिले की गाड़ियों की टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि एक ट्रक की वजह से यह हादसा हुआ, ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। काफिले की दो गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हुई हैं। एक गाड़ी में नेता और दूसरी गाड़ी में सुरक्षा गार्ड थे।

एक्सीडेंट में नेताओं के साथ दो जवान भी घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और दिनेश कुमार के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। गाड़ी में सवार कुछ लोगों के सिर और सीने पर चोटें आयी हैं। एक्सीडेंट में दो जवान भी घायल हुए हैं। बहरहाल, दुर्घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां किसी की हालत गंभीर नहीं बतायी जा रही है।

मुबारकपुर में घटी थी यह घटना

दरअसल, सारण जिला स्थित मुबारकपुर में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने तीन युवकों की कमरे में बंद करके पिटाई करायी थी। वह युवक उन्हीं के गांव के थे। उन्होंने युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था। पिटाई में तीनों यवकों का चोटें आयी थीं। जिनमें से अमितेश सिंह राजपूत की मौत इलाज के दौरान हो गई थी, जबकि राहुल सिंह और आलोक सिंह गंभीर रूप से घायल थे। इस वारदात की वजह से इलाके में तनाव फैल गया था। प्रशासन को स्थिति पर नियंत्रण के लिए इंटरनेट बंद करना पड़ा। सारण पुलिस ने बीते रविवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी के भाई को अरेस्ट किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh