पप्पू यादव बाल-बाल बचे, आरा-बक्सर हाइवे पर भीषण हादसे का शिकार हुआ काफिला

Published : Feb 14, 2023, 09:51 AM IST
pappu yadav convey met accident

सार

जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गएं। पर उनकी सुरक्षा में तैनात स्क्वाड गाड़ी पलट गयी। जबरदस्त हादसे में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गएं।

पटना। जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गएं। पर उनकी सुरक्षा में तैनात स्क्वाड गाड़ी पलट गयी और सड़क के किनारे गिरी। इस जबरदस्त हादसे में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गएं। हादसा बिहार के आरा-बक्सर हाइवे पर उस समय हुआ, जब पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर से वापसी कर रहे थे। हादसे में उनके साथ काफिले में चल रहे कई नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मुबारकपुर से लौट रहा था काफिला

पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर में हुए तनाव के बाद पीड़ितों से मिलने मुबारकपुर गए थे। उधर से लौटते समय आरा-बक्सर हाइवे के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर देर रात, उनके काफिले की गाड़ियों की टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि एक ट्रक की वजह से यह हादसा हुआ, ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। काफिले की दो गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हुई हैं। एक गाड़ी में नेता और दूसरी गाड़ी में सुरक्षा गार्ड थे।

एक्सीडेंट में नेताओं के साथ दो जवान भी घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और दिनेश कुमार के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। गाड़ी में सवार कुछ लोगों के सिर और सीने पर चोटें आयी हैं। एक्सीडेंट में दो जवान भी घायल हुए हैं। बहरहाल, दुर्घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां किसी की हालत गंभीर नहीं बतायी जा रही है।

मुबारकपुर में घटी थी यह घटना

दरअसल, सारण जिला स्थित मुबारकपुर में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने तीन युवकों की कमरे में बंद करके पिटाई करायी थी। वह युवक उन्हीं के गांव के थे। उन्होंने युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था। पिटाई में तीनों यवकों का चोटें आयी थीं। जिनमें से अमितेश सिंह राजपूत की मौत इलाज के दौरान हो गई थी, जबकि राहुल सिंह और आलोक सिंह गंभीर रूप से घायल थे। इस वारदात की वजह से इलाके में तनाव फैल गया था। प्रशासन को स्थिति पर नियंत्रण के लिए इंटरनेट बंद करना पड़ा। सारण पुलिस ने बीते रविवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी के भाई को अरेस्ट किया था।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र